Trending Video: आज के समय में जहां एयर कंडीशनर फैशन के बजाय एक जरूरत बन गया है, ऐसे में साहसी और अच्छे टेक्निशियन की भूमिका को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. घर के अंदर एयर कंडीशनर लगाना इन पेशेवरों के लिए रोज का काम है, लेकिन असली चुनौती तब आती है जब उन्हें ऊंची इमारतों के बाहरी हिस्से में आउटडोर यूनिट लगाना होता है. इस काम के लिए अक्सर टैक्नीशियंस को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है, जिसमें न केवल उनके तकनीकी कौशल बल्कि उनके साहस और जिद का भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है.


सैंकड़ो फीट की ऊंचाई पर शख्स ने यूं इंस्टॉल किया एसी


हाल ही में एक ऐसा ही मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना, जब एक तकनीशियन ने एक ऊंची इमारत पर बहादुरी से आउटडोर एयर कंडीशनिंग यूनिट लगाया और इसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में, तकनीशियन को इमारत के किनारे से लटके हुए देखा जा सकता है, जो अपने स्पेशलाइजेशन को लोगों के सामने चीक चीख कर जाहिर कर रहा है. वीडियो में तकनीशियन का बैलेंस और उसका साहस वाकई में देखने लायक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह वो एसी की आउटडोर यूनिट इंस्टॉल कर रहा है उस जगह पर काफी ज्यादा ऊंचाई है और वो इसे बिना किसी डर और घबराहट के इंस्टॉल कर रहा है. यह नजारा देखकर आप भी चौक उठेंगे.






इतनी ऊंचाई पर भी अकेले ही किया हर काम


जहां तकनीशियन ऊंची इमारत पर लटका हुआ है वहीं वो अपना सारा काम बिना किसी की मदद के अकेले ही कर रहा है. अपने बैठने का इंतजाम करना हो या फिर दीवार में ड्रिल मशीन से छेद करना हो. ऐसा लग रहा है कि अचानक तकनीशियन के पास बहुत सारे हाथ आ गए हों. वीडियो बनाना, प्री इंस्टॉलेशन जैसे सभी काम वो अकेले ही कर रहा है. यकीनन वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया है इसमें हैरानी खोजना मूर्खता है.


इसे तो सीईओ वाली सैलरी मिलनी चाहिए


वीडियो को @HowThingsWork_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 13.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन भी देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस शख्स को तो सीईओ वाली सैलरी मिलनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...भाई एक साथ इतने काम कैसे कर रहे हो इतनी ऊंचाई पर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों की तरफ तो कभी ध्यान ही नहीं जाता हमारा.


यह भी पढ़ें: जयपुर में बांध टूटने से मची तबाही, पानी में बहने लगे कब्रिस्तान से निकलकर शव