Video: शख्स को भारी पड़ा साइकिल चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल, वैन से टकराते ही हुआ हादसा
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स सड़क पर मोबाइल देखते हुए साइकिल चलाते समय हादसा का शिकार हो जाता है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
Shocking Viral Video: वर्तमान समय में हमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के हाथों में मोबाइल देखने को मिल ही जाता है. हर कोई अपना ज्यादातर समय मोबाइल की स्क्रीन के सामने ही बिता रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन हमें ऐसे वीडियो देखने को भी मिलते हैं. जो यह बताते हैं कि हर समय मोबाइल की स्क्रीन से चिपके रहने और मोबाइल को देखते हुए काम करने का कैसा नतीजा हमें भुगतना पड़ सकता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स को साइकल चलाते समय मोबाइल की स्क्रीन से चिपके हुए देखा गया. जिसके कारण उसका ध्यान सड़क से हट गया और वह एक हादसे का शिकार हो गया. राहत की बात यह रही कि साइकिल चलाते समय मोबाइल देखने के कारण वह सामने खड़े एक वाहन से जा टकराया, जिससे उसे ज्यादा चोट नहीं आई. फिलहाल अगर सामने से कोई तेज रफ्तार वाहन आ रहा होता तो शख्स की जान भी जा सकती थी.
Officers from our Roads And Transport Squad appeal for information following an incident where a van has caused an accident with a cyclist
— Sandford Police (@Sandford_Police) March 24, 2023
Anyone with info relating to the van please get in touch via our website pic.twitter.com/RGLbt301OX
सड़क पर हुआ हादसा
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर वाहन चलाते समय मोबाइल के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी जा रही है. वीडियो को सैंडफोर्ड पुलिस के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर साइकिल चलाकर जाते नजर आ रहा है. जिस दौरान वह मोबाइल में खोया दिख रहा है, जिसके चलते वह सड़क पर खड़े वाहन को नहीं देख पाता और उससे टक्कर हो जाती है.
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 2.6 मिलियन तकरीबन 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 24 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स दंग नजर आ रहे हैं. साथ ही वह सड़क पर चलते या फिर वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की अपील कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने फनी अंदाज में कहा कि उस वैन को वहां खड़े नहीं होना चाहिए था. उसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Video: सोशल मीडिया पर छाई 'बीटेक पानीपुरी वाली', बुलेट पर लगाती हैं स्टॉल