Scooty Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर रील (Reel) और वीडियो बनाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. ज्यादा लाइक्स (Likes) और फॉलोअर्स (Followers) के लिए कुछ लोग अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते हैं. इन लोगों को ऐसा लगता है कि खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt) करके ये सोशल मीडिया पर स्टार बन जाएंगे, लेकिन कई बार ये गंभीर हादसों का शिकार हो जाते हैं.


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स को पहाड़ों पर हवाबाजी करना महंगा पड़ गया. इस शख्स को हीरोपंती ले बैठी और बहुत बुरा अंजाम देखने को मिला. 






आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स तेज रफ्तार स्कूटी से पहाड़ पर टर्न लेता है. आप देख सकते हैं कि ये शख्स पहाड़ पर बिल्कुल लापरवाह होकर स्कूटी चला रहा है. अचानक ही वो एक पिकअप के सामने आ जाता है और फिसलकर बुरी तरह से गिरता है. 


मौत भी हो सकती थी


आप वीडियो में देख सकते हैं कि लापरवाही से स्कूटी चलाने पर इस शख्स का क्या अंजाम हुआ. सुकून की बात यह है कि पिकअप वाला सही समय पर ब्रेक लगा लेता है. अगर सही समय पर ब्रेक ना लगते तो स्कूटी सवार शख्स की मौत भी हो सकती थी.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर amit_dmry_official नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 14 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. 1.82 लाख से अधिक इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. इंटरनेट की जनता ने वीडियो पर नाराजगी जाहिर की है.


ये भी पढ़ें- Watch: इंग्लैंड में भीषण गर्मी का प्रकोप, हाईवे के साथ लगते जंगल में लगी आग


ये भी पढ़ें- Watch: दक्षिण भारत में महज़ 250 मीटर के फासले पर बने हैं ये दो रेलवे स्टेशन, जानें क्या है वजह?