जगह एक हादसे अनेक, इस सड़क से गुजरने से पहले जरूर देख लें ये वीडियो- रोज होते हैं एक्सीडेंट
सड़क हादसों में हर बार गाड़ी चलाने वाले की ही गलती नहीं होती, सामने से आ रहे वाहन की लापरवाही भी कई मर्तबा भारी पड़ जाती है. ऐसे में हादसे वाली सड़क का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
Trending Video: सोशल मीडिया पर हादसे वाली सड़क ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जहां आए दिन सड़क हादसों का शिकार यहां से निकलने वाले राहगीर होते रहते हैं. हादसों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यहां इतने हादसे आए दिन हो रहे हैं कि लोगों ने सड़क का नाम ही हादसे वाली सड़क रख दिया है. सड़क पर बने एक घर के सीसीटीवी कैमरे ने इन हादसों को कैद कर लिया है. आइए आपको बताते हैं सड़क पर एक के बाद एक हुए भयानक हादसे.
वायरल हो रही हादसे वाली सड़क
सड़क हादसों में हर बार गाड़ी चलाने वाले की ही गलती नहीं होती, सामने से आ रहे वाहन की लापरवाही भी कई मर्तबा भारी पड़ जाती है. इसके अलावा जानवरों के सड़क पर आने की वजह से भी सड़क हादसे होते रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सड़क पर कई बार हादसे होते हुए दिखाई दे रहे हैं, सड़क किनारे एक दुकान बनी हुई है जिसमें लगा सीसीटीवी कैमरा यह सब रिकॉर्ड कर रहा है.
View this post on Instagram
पहला हादसा,बछड़े से टकराए बाइक सवार
वायरल वीडियो में एक बछड़ा बीच सड़क पर खड़ा है, तभी वहां से दो लोग बाइक पर सवार होकर निकलते हैं, बाइक की रफ्तार देख सड़क पर खड़ा बछड़ा घबरा जाता है और वहां से भागने की कोशिश करता है, बछड़े के भागने की कोशिश ही बाइक सवारों पर भारी पड़ती है और वो बछड़े से टकरा कर बुरी तरह से बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ते हैं. सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से वीडियो अगस्त 2022 का बताया जा रहा है.
दूसरा हादसा, कुत्ते से भिड़े बाइक सवार
वही सड़क, वही जगह. यहां लगे कैमरे ने एक और हादसा अपनी आंखों में कैद किया. जहां एक कुत्ता बीच सड़क पर खड़ा होकर सड़क के उस पार जाने की कोशिश कर रहा है, इतने में तेज रफ्तार बाइक आने से कुत्ता जैसे ही अपनी जगह से हिलता है वो बाइक सवार से टकरा जाता है. बाइक की पिछली सीट पर महिला बैठी होती है, जो कि कुत्ते से भिड़ंत के बाद अपने साथी समेत दूर तक घिसटती हुई जाती है. हादसा देखने में बड़ा ही भयानक था. सीसीटीवी कैमरे के अनुसार हादसा जनवरी 2022 में हुआ.
तीसरा हादसा, भैंस बनी हादसे की वजह
वीडियो में दिख रहा तीसरा हादसा अगस्त 2023 का है जहां सड़क पार कर रही भैंस से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, टक्कर ऐसी थी कि बाइक सवार दोनों लोग बुरी तरह से जमीन पर गिर गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार अपनी मस्ती में बाइक चलाते हुए आ रहा है, इतने सड़क पर एक भैंस दौड़कर आती है और उसकी बाइक से जा भिड़ती है.
चौथा हादसा
सीसीटीवी में कैद हुए चौथे हादसे की वजह भी भैंस ही है. सड़क के इस ओर से उस पार जा रही भैंस तेज रफ्तार बाइक से टकरा जाती है. ऐसे में भैंस तो भाग कर सड़क पार कर लेती है लेकिन बाइक सवारों को बुरी तरह से चोट लग जाती है. आसपास के लोग उन्हें बचाने भागते हैं. यह हादसा भी दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
आपको बता दें कि पिछले महीने और इस महिने में भी इसी सड़क पर कई हादसे हो चुके हैं जो कि वायरल वीडियो में मौजूद हैं. ज्यादातर हादसों की वजह आवारा मवेशी हैं जो आए दिन चलते वाहनों के सामने आ जाते हैं, ऐसे में वाहन सवार अपना संतुलन खो देते हैं और बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: एक्ट्रेसेस से भी खूबसूरत है ये रोबोट, वीडियो देखकर आप भी नहीं हटा पाएंगे नजरें