Watch: मौत के बिलकुल करीब पहुंचकर बचा शख्स, देखकर थम जाएगी आपकी सांस
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट के एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है. एक्सीडेंट में एक शख्स मौत के पास पहुंचकर बचता हुआ नजर आता है.
Lucky man saved himself from accident: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' यानी जिसकी रक्षा खुद भगवान करते हैं उसे कोई मार नहीं सकता है. ये कहावत तो हम सभी ने सुनी है. लेकिन इस कहावत को असल उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मौत से बाल-बाल बचता हुआ नजर आता है. वीडियो इतना भयानक है कि एक बार के लिए तो आपकी भी सांस थम जाएगी और आप शख्स के नसीब की तारीफ करेंगे.
गाड़ी का टायर लेने वाला था शख्स की जान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क नजर आ रही है. सड़क पर आम दिन की तरह गाड़ियां चल रही हैं. सड़क के किनारे कुर्सी डालकर एक शख्स बैठा हुआ है. दो गाड़ियां सड़क पर आती है. एक गाड़ी का पीछे का टायर किसी गड़बड़ी के कारण निकल जाता है और टूटकर साइड में बैठे इंसान के पास आने लगता है. गाड़ी से निकला टायर अपनी रॉड को लेकर शख्स के पास आता है. शख्स खुद को बचाने के लिए कुर्सी छोड़कर इधर-उधर होने लगता है. टायर शख्स के बिलकुल पास आकर शख्स के सामने लगे खंभे से टकरा जाता है और शख्स की जान बच जाती है. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टा पर शेयर किया गया है. वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. 1 दिन में वीडियो को 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 1 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "मौत को छूकर टक से वापस आना".
ये भी पढ़ें:
Watch: 'कच्चा बादाम' के हरियाणवी वर्जन ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, खूब हो रहा वायरल
Watch: दूल्हे के दोस्तों ने घाघरा पहनकर लगाए जबरदस्त ठुमके, स्टेज पर डांस से लगाई आग