Viral: मिलिए घाना के 2 वर्षीय ऐस-लियाम नाना सैम अंकराह से...जो सबसे कम उम्र के पुरूष कलाकार हैं
Viral News: घाना के ऐस-लियाम नाना सैम अंकराह घाना के रहने वाले हैं, और सिर्फ 2 साल के हैं. इन्होंने पेंटिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
Trending News: दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो छोटी उम्र में उस मुकाम तक पहुंच पाते हैं, जिस मुकाम को विश्व रिकॉर्ड कहा जाता है. विश्व रिकॉर्ड दुनिया में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं, ऐसे में अगर कोई कम उम्र का शख्स इसे बनाता है तो और भी ज्यादा हैरानी वाली बात होती है. ऐसा ही कुछ कारनामा किया है घाना के ऐस-लियाम नाना सैम अंकराह ने. ऐस-लियाम नाना सैम अंकराह मात्र 2 साल के हैं और उन्होंने सबसे कम उम्र के पुरुष कलाकार का रिकॉर्ड बनाया है. आइए आपको बताते हैं, क्या कुछ है पूरी खबर में.
रेंगते हुए बनाई पहली पेंटिंग
दरअसल, घाना के ऐस-लियाम नाना सैम अंकराह घाना के रहने वाले हैं, और सिर्फ 2 साल के हैं. इन्होंने पेंटिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ऐस-लियाम नाना सैम अंकराह की मां चैंटेले कुकुआ इगन कहती हैं कि यह सब संयोगवश शुरू हुआ जब उनके बेटे, जो उस समय 6 महीने का था, ने उनके ऐक्रेलिक पेंट्स की खोज की.
घाना की राजधानी अकरा में पेंटिंग की शिक्षा देने वाले बार 'आर्ट एंड कॉकटेल्स स्टूडियो' की संस्थापक और कलाकार इगन ने कहा कि वह अपनी व्यस्तता के दौरान अपने बच्चे को किसी काम में बिजी रखना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने जमीन पर केनवास बिछाया और उस पर कुछ रंग बिखेर दिए. इस दौरान ऐस-लियाम नाना सैम अंकराह जो उस समय सिर्फ 6 महीने के थे उन्होंने केनवास पर रेंगते हुए कलाकृति बनाई और इसे उनकी मां ने द क्रॉल का नाम दिया. इसके बाद अंकराह अपनी मां की प्रेरणा पर लगातार पेंटिंग बनाते रहे.
फिलहाल भारत के नाम है यह रिकॉर्ड
एगन ने पिछले जून में रिकॉर्ड के लिए आवेदन करने का फैसला किया. नवंबर में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें बताया कि पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उनके बेटे को पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगानी होगी और उन्हें बेचना होगा. ऐसे में उन्होंने जनवरी में अंकरा के विज्ञान और प्रौद्योगिकी संग्रहालय में ऐस-लियाम की पहली प्रदर्शनी आयोजित की, जहां उनकी 10 में से 9 कलाकृतियाँ बिक गईं, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि पेंटिंग्स कितने में बिकीं.
फिर,गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक बयान में इस रिकॉर्ड की पुष्टि की और पिछले हफ्ते घोषणा की कि "घाना के छोटे ऐस-लियाम नाना सैम अंकराह 1 वर्ष 152 दिन की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के पुरुष कलाकार हैं." दुनिया की सबसे कम उम्र की कलाकार का रिकॉर्ड फिल्हाल भारत की आरुषि भटनागर हैं, 11 महीने की उम्र में उनकी पहली प्रदर्शनी लगी थी और 2003 में उनकी पहली पेंटिंग 5,000 रुपए ($60) में बिकी थी.