Sonu Sood News: कोरोना (Corona) के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने गरीब व असहाय लोगों की खूब मदद की. रोटी, कपड़ा और मकान तक लोगों की मुहैया करवाए. सोनू सूद सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि अब एक समाजसेवी (Social Worker) के रूप में भी जाने जाते हैं. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो सोनू सूद को पसंद ना  करता हो. सोनू सूद के फैन्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.


अब सोनू सून के फैन ने उनको कविता (Poem) डेडिकेट की है. सोनू सूद ये फैन कोई और नहीं बल्कि एक कवि ही हैं. इनका नाम शाहरुख सिद्दिकी (Sharukh Siddiqui) है. इन्होंने अपने स्टेज परफोर्मेंस के दौरान सोनू सूद के लिए एक कविता पढ़ी. कविता का उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.






कविता की कुछ पंक्तियां- ‘अगर इंसानियत हो दिल में तो शख्सियत का एक वजूद होता है , कोई आवाज़ दे कहीं पर भी वो शख्स मौजूद होता है, कहने को बहुत से पैसे वाले हैं यहां लेकिन, करोड़ो में कहीं कोई एक सोनू सूद होता है !!’


सोनू सूद ने किया कविता पर रिएक्ट


एक्टर के लिए पढ़ी गई इस कविता को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. वहीं अब सोनू सूद ने भी कविता पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दिल जीत लिया भाई ने.’ सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दिल आपने भी जीता है लाखों हिंदुस्तानियों का.’


वायरल हुआ वीडियो


सोनू सूद के लिए पढ़ी गई शारुख सिद्दिकी की इस कविता के वीडियो को अभी तक ट्विटर (Twitter) पर 2 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो पर हजारों लाइक भी आ चुके हैं. लोग इस वीडियो को रि-ट्वीट करने के साथ ही एक दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर@fcsonusoodmp नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.


ये भी पढे़ं- Watch: बिल्ली ने बेहद चतुराई से किया मछली का शिकार, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप


ये भी पढे़ं- Viral Video: बंदर के गुस्से का शिकार हुआ ये शख्स, पड़ा जोरदार थप्पड़, देखें फनी वीडियो