पूरा देश होली के रंग में रंग चुका है. स्कूल-कॉलेजों में होली खेलने के बाद छुट्टी घोषित कर दी गई है. बाजार सजे हुए हैं और घरों में देशी घी में तली जा रही गुझियों की भीनी-भीनी खुशबू ने जी ललचाना शुरू कर दिया है. इधर, बरसाना भी होली के रंग में रंग चुका है. यहां की बात ही निराली है. राधा-कृष्ण के प्रेम की साक्षी यह नगरी एक सप्ताह से रंगों में सराबोर है. दुनिया के कोने-कोन से लोग बरसाने की प्रसिद्ध लठमार होली खेलने के लिए पहुंच चुके हैं. होली का यह त्योहार एक-दूसरे को रंग लगाकर प्यार बांटने का है, लेकिन कुछ लोग इस मौके पर भी ऐसी हरकतें कर देते हैं, जो शर्मसार करने वाली होती हैं.
ऐसा ही एक वीडियो एक्टर और ब्लॉगर तुषार शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वह भी होली खेलने के लिए बरसाने पहुंचे थे. हालांकि, इस वीडियो में उन्होंने जो दिखाया है, उससे सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल, वीडियो में तुषार ने होली का फायदा उठाकर महिलाओं और लड़कियों के साथ बदतमीजी करने वालों को एक्सपोज किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ऐसे लोगों को जी भर-भरकर गालियां दे रहे हैं.
एक्टर ने दिखाई दूसरी तस्वीर
बरसाना अपनी होली के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन एक्टर तुषार शुक्ला ने जो तस्वीर दिखाई है उसको देखकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा. दरअसल, उन्होंने होली का फायदा उठाकर लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए वीडियो बनाया है. इस वीडियो में तुषार कहते हैं कि मैं आज बरसाने होली खेलने गया था. सबकुछ बढ़िया था, लेकिन मेरा एक सवाल है कि क्या बरसाने में बस लड़कियां ही होली खेलने जाती हैं? उनके प्राइवेट पार्ट्स पर आप सीधा टारगेट करते हो, आपके घर में मां-बहन नहीं हैं क्या. उन्होंने कहा, प्लीज ऐसी जगह को इन हरकतों की वजह से बदनाम न करें.
यूजर्स का फूटा गुस्सा
तुषार शुक्ला के इस वीडियो पर यूजर्स गुस्सा फूट चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स महिलाओं के साथ ऐसी छिछोरी हरकत करने वालों को भर-भरकर गालियां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बदनाम हो चुका है अपना ब्रज इनकी इन्हीं हरकतों से. बहनों मत आना मैं खुद ब्रजवासी हूं देखा है ये सब, राधे राधे. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे बदतमीज लोग भगवान के इस पावन स्थान का नाम खराब करते हैं. इतनी घटिया, नीच हरकत करने वालों को वहां की महिलाओं को जूतों से जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: हवा में उड़कर शक्तिमान बनने की कोशिश कर रहे थे पुजारी, फिर जो हुआ वो खुद देख लीजिए