Trending News: लगातार बढ़ रही इंसानी आबादी के हमारी बस्तियां जंगल के मुहाने तक पहुंच गई हैं. वहीं इंसानी बस्तियों के विस्तार के कारण जंगलों का दायरा कम होता जा रहा है. जिसके कारण जंगलों में रहने वाले जंगली जानवर अब इंसानी इलाकों के आस-पास देखे जा रहे हैं. जिसमें कई बार जंगली जानवर शिकार के लिए तो कई बार भटक कर इंसानों के पास पहुंच जाते हैं.


हाल ही में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर एक अमानवीय घटना में बाघ के दो शावक घायल हो गए हैं. वीडियो में ग्रामीणों को बाघ के एक शावक पर पथराव करते और उस पर चिल्लाते देखा जा रहा है. इसी दौरान एक पत्थर उस पर आकर लगता है और पहले से कुपोषण का शिकार बच्चा घायल हो जाता है.






प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता आदिल ने ट्विटर पर कुछ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर बाग के शावक को घायल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही उनका कहना है कि इस मामले में स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच होना चाहिए. 






फिलहाल अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी बाघ के शावकों पर इस तरह से किए गए अत्याचार की निंदा की है और कहा है कि इस दुनिया में अब इंसानियत नहीं बची है. उनका कहना है कि बाघ के छोटे से बच्चे पर पत्थर चला रहे लोग नरक में जलेंगे. वहीं पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाघ के दो शावकों को वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने बचाया है.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: दो बस की हुई आपस में भीषण टक्कर, अपनी जगह से उछलकर दूसरी तरफ जा गिरा ड्राइवर, कई लोग घायल


Viral Video: जल्दबाजी में कार से बाहर निकली महिला, अचानक से आगे बढ़ने लगी गाड़ी, उठाना पड़ा नुकसान