Shefali Shah के घर लौटते ही पालतू कुत्तों ने गले लगा लिया, दिल जीत रहा है ये Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस दिल छूने वाले वीडियो में आप देखेंगे कि अभिनेत्री शेफाली शाह के घर लौटने के बाद, पालतू कुत्तों ने उनको गले लगा लिया और उनको ढेर सारा प्यार करने लगे.
![Shefali Shah के घर लौटते ही पालतू कुत्तों ने गले लगा लिया, दिल जीत रहा है ये Video Actress Shefali shah dogs welcome her by hugging cute viral video Shefali Shah के घर लौटते ही पालतू कुत्तों ने गले लगा लिया, दिल जीत रहा है ये Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/39c50a3d0b2743a42341b96550778c071672999064706452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dog Lovers Video: घर में अगर आपने पालतू पाले होंगे तो आप इस बात से वाकिफ होंगे कि आपके घर लौटने पर ये मासूम जानवर कितने खुश हो जाते हैं. ऐसा कई बार देखा गया है कि अपने मालिक के घर आने पर कुत्ते दौड़ जाते हैं और उनसे लिपटने लगते हैं. ऐसा ही कुछ अभिनेत्री शेफाली शाह (Shefali Shah, Actress) के साथ भी हुआ. जब वो अपने परिवार के साथ अपने घर लौटती है तो उनके दो पालतू डॉग उनसे खूब स्नेह दिखाने लगते हैं.
इस वीडियो को एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही एक्ट्रेस घर के अंदर घुसते है वैसे ही उनके डॉग उनको दौड़कर गले लगा लेते हैं. वीडियो के अंत तक उन्हें अभिनेत्री के साथ खेलते देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल है ये क्यूट वीडियो
अभिनेत्री शेफाली शाह के पास दो साइबेरियाई हकीस डॉग हैं, जिनके नाम ऐश और सिम्बा है. एक्ट्रेस इनके वीडियो और तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. वीडियो में आपने देखा कि शेफाली शाह जैसे ही पाने परिवार के साथ घर लौटती हैं तो ऐश और सिम्बा उन पर अपना पूरा प्यार बरसाने लगते हैं और उनको गले लगा लेते हैं. इस पूरे नजारे को देखकर किसी का भी दिन बन जाएगा. एक दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 6400 से अधिक लाइक्स भी इस वीडियो को मिले हैं.
ये भी पढ़ें:
दवा की दुकान पर ORS लेते-लेते आया हार्टअटैक, सिर्फ 2-3 मिनट में हो गई मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)