Watch: Adar Poonawalla ने शेयर किया मीम, वीडियो में Delta-Omicron की हुई भिड़ंत, बूस्टर डोज ने मारी बाजी
Trending News: सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने एक मीम वीडियो शेयर किया है. जिसमें कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट की जोरदार भिड़ंत होते दिख रही है.
Trending News: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है. डेल्टा के बाद सामने आया कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन काफी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. वहीं कई वैज्ञानिकों को मानना है कि नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भले ही डेल्टा से ज्यादा तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है, लेकिन यह उसके तरह घातक नहीं है.
फिलहाल सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. दरअसल अदार पूनावाला ने हॉलीवुड फिल्म 'होम अलॉन' का एक सीन अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
What's going on here!?
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) December 22, 2021
Video Credit: @JohnsHopkinsSPH pic.twitter.com/ya31qoxdEW
इस वीडियो में एक बच्चा जो कि घर पर अकेला है, उसे कुछ लोग पकड़ने आए हुए हैं. जिसे बच्चा अपनी स्किल्स से धूला चटा देता है. फिलहाल यह वीडियो एडिटेड है, जिसमें बच्चे को पकड़ने आए शख्स को कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रान वेरिएंट बताया गया है. वहीं बच्चा जिस तरह उन्हें पटखनी देता है वह हर किसी को गुदगुदा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News : बॉयफ्रेंड के ज्यादा बोलने से थी परेशान, चुप कराने के लिए महिला ने पिला दिया जहर
फिलहाल इस वीडियो पर यूजर्स पूनावाला को अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'सरजी ऐसी वैक्सीन निकालो की मेरी एब्स आ जाएं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'तो आप कोरोना वायरस के हर नए वेरिएंट के साथ जो ओमिक्रोन से भी बदतर हो सकता है और इसी तरह आगे भी आएंगे, उसके लिए हमें बूस्टर डोज लेने की जरूरत है. यह आपकी बढ़िया मार्केटिंग स्ट्रेटजी है.'