लेसबियन कपल का वेडिंग फोटोशूट वायरल... दोनों ने पहना दुल्हन का जोड़ा और कुछ ऐसे दिए पोज
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल की रहने वाली अधिला नसरीन और फातिमा नूरा सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल दोनों महिलाओं ने समलैंगिक विवाह के फोटेशूट को लेकर सभी को हैरत में डाल दिया है.
![लेसबियन कपल का वेडिंग फोटोशूट वायरल... दोनों ने पहना दुल्हन का जोड़ा और कुछ ऐसे दिए पोज Adhila Nasarin and Fathima Noora a lesbian couple from Kerala dressed up as bride लेसबियन कपल का वेडिंग फोटोशूट वायरल... दोनों ने पहना दुल्हन का जोड़ा और कुछ ऐसे दिए पोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/72e0fa2b72199e029b6a1dab53d337871669789918757212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lesbian Couple Trending News: सोशल मीडिया पर केरल की दो युवतियां का फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, दोनों लड़कियों ने समलैंगिक विवाह करने का फैसला किया है, जिसकी वजह से इसकी चर्चा की जा रही है. फोटो में दोनों दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं और उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
दरअसल इन दिनों केरल की रहने वाली अधिला नसरीन और फातिमा नूरा एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर इन्होंने एक खूबसूरत वेडिंग फोटोशूट कराया है. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जो की तेजी से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. वहीं हर तरफ इनकी समलैंगिक शादी की चर्चा हो रही है.
View this post on Instagram
समलैंगिक होने के कारण हाल ही में अधिला नसरीन और फातिमा नूरा के माता-पिता ने इन्हें अलग कर दिया था. इसके बाद अधिला ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया. अधिला ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर फैसला लेते हुए कोर्ट ने उन्हें फिर से मिला दिया. जिसके लिए यह समलैंगिक कपल अदालत में पेश भी हुआ था.
View this post on Instagram
फिलहाल इंस्टाग्राम पर सामने आई तस्वीरों में अधिला और फातिमा दुल्हन के रूप में तैयार हुईं नजर आ रही हैं. तस्वीरों में दोनों को ही शाही लहंगे और शानदार गहनों से सजी हुई देखा जा सकता है. फिलहाल इस जोड़े ने अभी शादी नहीं की है. कपल के अनुसार उन्होंने अभी सिर्फ फोटोशूट कराया है. वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ेंः Video: एक ब्वॉयफ्रेंड के लिए भिड़ी 5 लड़कियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)