सड़क पर ऐसे वीडियो बना रहे थे दो प्रोफेसर, कॉलेज प्रशासन ने भेजा नोटिस
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें मध्य प्रदेश के गुना जिले में लॉ कॉलेज के दो प्रोफेसरों को डांस करते देखा गया. अब प्रशासन ने उन्हें नोटिस भेज दिया है.

Dance Viral Video: एक ओर जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर हजारों कंटेंट क्रिएटरों को कई तरह के वीडियो बनाते देखा जा रहा है. वहीं कुछ लोगों पर रील्स या फिर वीडियो बनाने कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण एक्शन तक लिया जा रहा है. बीते दिनों हमने पुलिसकर्मियों को वर्दी में रील्स बनाते देखा. जिसके वायरल होने के बाद उन पर कार्रवाई तक की गई. वहीं अब दो प्रोफेसरों पर रील्स वीडियो बनाना भारी पड़ गया है.
दरअसल जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के गुना जिले में लॉ कॉलेज के दो प्रोफेसरों को रील्स वीडियो बनाने के कारण कॉलेज प्रशासन ने नोटिस भेज दिया है. बताया जा रहा है कि लॉ कॉलेज के दो प्रोफेसर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह सड़क किनारे खड़े होकर डांस वीडियो बनाते नजर आए हैं. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने उन्हें नोटिस भेज दिया है.
View this post on Instagram
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसमें लॉ कॉलेज के स्टाफ दुष्यंत कौल और अंग्रेजी डिपार्टमेंट की लेक्चरर शालिनी कौशिक को डांस करते देखा जा रहा है. इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बायो के अनुसार लेक्चरर शालिनी कौशिक को डांस करना काफी पसंद है. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसे कई वीडियो मिल जाएंगे जिनमें वह डांस करते नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
वहीं वीडियो के वायरल होने के साथ ही कई यूजर्स और कॉलेज के स्टुडेंट प्रोफेसरों के सपोर्ट में आ गए हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'वाह क्या बात है गज़ब का टैलेंट है आपका. प्रोफ़ेसरों की भी निजी जिंदगी होती है. आपके कॉलेज से आपको नोटिस मिलना निजी जिंदगी में भी रोक लगाना गलत है.' वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी कौशिक का मानना है कि उनके डांस में कुछ भी भड़काऊ या फिर गलत नहीं था. जिससे किसी को तकलीफ होनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः गुस्सैल खुंखार बाघ दहाड़ते हुए पर्यटकों से भरी गाड़ी पर कूदा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

