जिस पत्नी के साथ 6 साल से रह रहा था शख्स, जांच में पता चला कि वो उसकी सगी बहन है
शख्स ने जब यह सुना कि उसकी पत्नी असल में उसकी सगी बहन है तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. यह राज तब खुला जब पत्नी का तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट करने की जरूरत थी.
![जिस पत्नी के साथ 6 साल से रह रहा था शख्स, जांच में पता चला कि वो उसकी सगी बहन है Adopted man discovered that his wife is his biological sister after six years of marriage जिस पत्नी के साथ 6 साल से रह रहा था शख्स, जांच में पता चला कि वो उसकी सगी बहन है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/3002b390bd5ec331eefd1d0bf852b2ed1679313287608635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया में वैसे तो अजीबोगरीब हादसे और इत्तेफाक होते रहते हैं. लेकिन जिस इत्तेफाक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल एक कपल पिछले 6 सालों से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहा है. इस कपल के दो बच्चे भी हैं. हालांकि शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव के हालात तब पैदा हो जाते हैं, जब यह सच्चाई सामने आती है कि ये पती-पत्नी असल में एक दूसरे के सगे भाई-बहन है. जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं. जिस तरह से आप सोच में पड़ गए हैं, ठीक उसी तरह ये कपल भी सोच में पड़ गया कि ऐसा इत्तेफाक कैसे हो सकता है.
शख्स ने जब यह सुना कि उसकी पत्नी असल में उसकी सगी बहन है तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. यह राज तब खुला जब पत्नी का तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट करने की जरूरत थी. पति अपनी पत्नी को किडनी डोनेट करना चाहता था. इसलिए डॉक्टर ने दोनों का डीएनए मैच किया, जिसमें सामने आया कि ये दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के सगे भाई बहन है. शख्स ने अपनी इस कहानी को रेडिट पोस्ट पर शेयर किया, जिसके बाद यह कहानी वायरल हो गई.
पत्नी ने हाल ही में दिया था बच्चे को जन्म
पति ने पोस्ट की शुरुआत बताया कि उसके पास उसके बायोलॉजिकल माता-पिता की कोई जानकारी या रिकॉर्ड नहीं था. क्योंकि उसे गुप्त तरीके से गोद लिया गया था. पूरा मसला तब सामने आया जब किडनी ट्रांसप्लांट के लिए यह टेस्ट किया गया वो अपनी पत्नी को किडनी दे सकता है या नहीं. दरअसल पत्नी ने हाल ही में एक बच्चे जन्म दिया था. बच्चे के जन्म के बाद उसे किडनी में समस्या पैदा हुई, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट कराने का सुझाव दिया.
तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट की थी जरूरत
रेडिट पोस्ट में शख्स ने बताया, 'हमारे बेटे के जन्म के ठीक बाद मेरी पत्नी बीमार पड़ गई. उसे किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. उसके सभी रिश्तेदारों का टेस्ट किया गया. हालांकि कोई भी अच्छा मैच नहीं था. इसके बाद मैंने अपना टेस्ट कराने का फैसला किया. टेस्ट कराने के दूसरे दिन मुझे फोन आया कि मैं किडनी डोनेट करने के लिए एक परफेक्ट मैच हूं. जब डॉक्टर ने मुझे कुछ और टेस्ट कराने की सलाह दी, तो मैंने इसके लिए भी हामी भर दी.'
नतीजों में सामने आया कि पति और पत्नी वास्तव में एक दूसरे के सगे भाई-बहन थे. शख्स ने कहा, 'मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. मुझे नहीं पता कि आगे बढ़ने के लिए अब क्या करना होगा, लेकिन मुझे पता है कि शायद यह गलत हो सकता है. वह मेरी पत्नी और मेरे बच्चों की मां है.'
ये भी पढ़ें: Hair Fall: बालों के झड़ने की समस्या नहीं छोड़ रही पीछा? तो इन 5 जड़ी-बूटियों का करें इस्तेमाल, जल्दी दिखेगा असर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)