(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लुक्स को लेकर इस महिला ने लिया बड़ा फैसला, सालों से नहीं साफ़ की मूंछे और ऑय ब्रो, बताती हैं फायदा
Denmark News: एल्डीना जैगनजैक ने अपना ग्रूमिंग रूटीन 2020 से ही फॉलो करना छोड़ दिया था. इससे पहले एल्डीना जैगनजैक को लगा था कि उन्हें पारंपरिक वेशभूषा में रहना चाहिए.
मूंछ जो है पुरुषों का स्वाभिमान होता है. अधिकतर पुरष इसे बड़े गर्व से रखते हैं. बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी मूंछ को मुंडवाते हैं. मूंछें जो है केवल पुरुषों पर ही अच्छी भी लगती है. वहीं महिलाओं को उनके सर के अलावा कहीं पसंद नहीं आते हैं. बालों से बचने के लिए अधिकांश तौर पार्लर जाकर या खुद से वैक्सिंग जैसे उपाय को अपनाती हैं. लेकिन क्या आप ने आज तक किसी महिला को देखा या सुना है जो मूंछ रखती हो और उसे हटाती भी ना हो ? अब तक नहीं देखा तो अब देख लीजिये इस महिला ने बाईट चार साल से अपने शरीर के बालों को नहीं हटाया है. ये महिला पिछले चार साल से अपने मूंछे और ऑय ब्रो के बालों के साथ रह रही है.
कौन है एल्डीना जैगनजैक ?
Copenhagen Denmark News: 31 वर्षीय एल्डीना जैगनजैक कोपनहेगन,डेनमार्क की रहने वाली हैं. एल्डीना जैगनजैक अपनी मूंछ और ऑय ब्रो के बाल न हटाने की वजह से जानी जाती हैं. लोग उनकी इस आदत को देख हैरान हो जाते हैं. हालांकि एल्डीना जैगनजैक इस लुक के कुछ खास फायदे देखती हैं.
एल्डीना जैगनजैक ने बताया फायदा
एल्डीना जैगनजैक ने कहा उनका मानना है कि मूंछ और भौंह ने उन्हें खुद से मिलाने में मदद की है. उन्होंने बताया कि इससे उन लोगों को पहचानने में काफी आसानी हो जाती है जो लोगों के लुक्स पर ध्यान न देकर उसके व्यक्तित्व को अधिक महत्व देते हैं. हालांकि इसको लेकर उन पर आने वाले बुरे कमेंट की भी अब उन्हें परवाह नहीं रही है. लेकिन उनका कहना है कि लोग फिर भी उन्हें ऐसे देखते हैं जैसे उनके सर पर तीसरा सिर निकला है.
एल्डीना जैगनजैक क्यों छोड़ा ये सब ?
आपको बता दें एल्डीना जैगनजैक ने अपना ग्रूमिंग रूटीन 2020 से ही फॉलो करना छोड़ दिया था. इससे पहले एल्डीना जैगनजैक को लगा था कि उन्हें पारंपरिक वेशभूषा में रहना चाहिए और आम लोगों के साथ तालमेल करके चलना चाहिए. हालांकि बाद में उन्होंने इस प्रकार की लाइफ स्टाइल को नकारना उचित समझा। एल्डीना जैगनजैक के लिए ये निर्णय लेना काफी चुनौतीपूर्ण रहा था और उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था. लोग उन पर आज भी कमेंट पास करते हैं. इसे नजरअंदाज करना इन्होंने सिख लिया है. मौजूदा समय में एल्डीना जैगनजैक एक उद्देश्य को लेकर चल रही हैं. इस उद्देश्य का एक मकसद है की लोगों से पूछा जाए कि आखिरकार महिला को शेव करने के लिए क्यों कहा जाता है और पुरुषों को क्यों नहीं. उनका मानना है कि जिनका मन हो उन्हीं को केवल करना चाहिए. हर इंसान को अपनी जिंदगी अपने अनुसार ही जीना चाहिए.
यह भी पढ़ें: