Dhanushkodi: कुछ ऐसी दिखती है भारत की आखिरी सड़क, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे!
Video: रामेश्वर तट के किनारे ये जगह मौजूद है. इस जगह को भारत-श्रीलंका की स्थलीय सीमा के रूप में भी लोग जानते हैं.
![Dhanushkodi: कुछ ऐसी दिखती है भारत की आखिरी सड़क, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे! aerial view of last road of india, video goes viral on social media Dhanushkodi: कुछ ऐसी दिखती है भारत की आखिरी सड़क, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/7726691e763afb04961f7fa81c63334f1707462885164941_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamil nadu: इंटरनेट पर हर समय तरह-तरह का वीडियो वायरल हो रहे होते हैं. इसमें कुछ वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. ऐसे वीडियो को लोग बार-बार देखना भी पसंद करते हैं. इस समय ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. आपको अपनी आंखों की पलक झपकाने का भी बिल्कुल मन नहीं करेगा.
इस अद्भुत दृश्य को देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
इंटरनेट पर इस समय तमिलनाडु के धनुषकोडी में भारत की आखिरी सड़क का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. भारत की इस आखिरी सड़क का अद्भुत दृश्य देखने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. इस वीडियो को 6 फरवरी को भारत सरकार के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल X पर @mygovindia नाम के हैंडल से पोस्ट कर कैप्शन में लिखा-'लुभावनी सुंदरता को देखो. तमिलनाडु के धनुषकोडी में भारत की आखिरी सड़क के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य को अपनी आंखों से देखें.' यह वीडियो भारत की आखिरी सड़क की सुंदरता को प्रदर्शित करता है.
Behold the breathtaking beauty!
— MyGovIndia (@mygovindia) February 6, 2024
Feast your eyes on the mesmerizing view of India's last road at Dhanushkodi, Tamil Nadu.
📹: Thirumala Sanchari#IncredibleIndia#NewIndia#Dhanushkodi pic.twitter.com/xH5k6J6HyA
इस जगह है भारत की आखिरी सड़क
धनुषकोडी तमिलनाडु (Tamil nadu) के दक्षिण पूर्व में मौजूद है. रामेश्वर तट के किनारे ये जगह मौजूद है. इस जगह को भारत-श्रीलंका की स्थलीय सीमा के रूप में भी लोग जानते हैं. इसका क्षेत्रफल सिर्फ 50 गज का है. यहां की सुंदरता सबको मंत्रमुग्ध कर देती है.
वीडियो देख लोगों ने कहा
इस अद्भुत नजारे को ड्रोन कैमरे के जरिए लिया गया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो छाया हुआ है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-यह एक भव्य शिवलिंग जैसा दिख रहा है, हर हर महादेव. एक ने लिखा-कितना अद्भुत दृश्य है. एक ने लिखा-हाल ही में मैं धनुषकोडी गया था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारो लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: शादी के बाद पत्नी को पति के छुपे राज का चला पता, सोशल मीडिया पर शेयर किया मामला, लोग भी हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)