Viral Video: लैंडिंग में गड़बड़ी के चलते अमेरिकी नौसेना का एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट (निगरानी विमान) एक द्वीप ओहू के पानी में समा गया. ये घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. इस बोइंग पोसीडॉन 8-ए विमान में 9 लोग सवार थे. विमान  मरीन कॉर्प्स बेस पर रनवे से थोड़ा आगे निकल गया और केनोहे खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि क्रू में से कोई घायल हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर इस हादसे की तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. 


सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें विमान को पानी में डूबे देखा जा सकता है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बादल, बारिश और लिमिटेड विजिबिलिटी सहित चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति की वजह से ये हादसा हुआ. घटना के बाद क्रू के सदस्य विमान से किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. इस हादसे के बाद  तुरंत एहतियाती कदम उठाए गए हैं. दुर्घटना के सटीक वजह की जांच अभी चल रही है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.






 


जानें कितनी है पोसीडॉन 8-ए एक वर्सेटाइल एयरक्राफ्ट की कीमत


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोसीडॉन 8-ए एक वर्सेटाइल एयरक्राफ्ट है जिसकी कीमत 275 मिलियन डॉलर है. यह एयरक्राफ्ट खुफिया जानकारी जमा करने, नौसैनिक युद्धाभ्यास और पनडुब्बी रोधी और सतह रोधी युद्ध दोनों शामिल है. यह टॉरपीडो और क्रूज मिसाइलों को ले जा सकता है. सोशल मीडिया पर अब इस हादसे का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, इस हादसे में किसी की जान जाने की जानकारी अभी नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें-


देख नहीं सकते मां-बाप, साथ में तीन बच्चे, दिल्ली मेट्रो में सफर करते इस परिवार को देख भावुक हुए लोग, देखें VIDEO