कहने को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने अफगानिस्तान की टीम महज 56 रन पर सिमट गई और चोकर्स के टैग वाली साउथ अफ्रीका ने बिना कोई परेशानी फाइनल में जगह बना ली. हालांकि, अब कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ गया है. फन जोन की कबाड़ा रिपोर्ट मानें तो अफगानिस्तान को एक और मौका देने की तैयारी हो रही है. इसके लिए वर्ल्ड कप ऑर्गनाइजर्स भी मान गए हैं. उनकी दलील ही ऐसी है कि आपको कानों देखी और आंखों सुनी पर कतई यकीन नहीं होगा. आइए आपको पूरा मसला फुसफुसाकर समझा देते हैं. बस आपसे एक ही रिक्वेस्ट है कि इस खबर को लीक मत होने देना, वरना परेशान आप ही होंगे, हमें क्या...


पार्टी मूड में खेल रही थी अफगानिस्तान


सुपर-8 राउंड में भारत से 47 रन से हारने के बाद अफगानिस्तान की पूरी टीम ने एनर्जी ड्रिंक की कई पेटियां खाली कर दी थीं. इसके बाद उन्होंने अपने अगला मैच खेलने से पहले डर के आगे जीत है वाला नारा कई बार दोहराया और ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे डाली. जब बारी बांग्लादेश की आई तो बैटिंग करते वक्त एनर्जी ड्रिंक के हैंगओवर की वजह से बेचारे अफगान सिर्फ 115 रन पर सिमट गए. वह तो भला हो बांग्लादेशियों का. उन्होंने साफ-साफ कह दिया था कि जब हम सुपर-8 में दो मैच हार गए हैं तो तीसरा जीतकर भी क्या उखाड़ लेंगे. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने एनर्जी ड्रिंक की एक बार फिर जमकर पार्टी की. कहा तो यह भी जा रहा है कि अकेले दो पेटियां कप्तान साहब ने ही निपटा दीं. पूरी टीम अभी पार्टी मोड में ही थी कि सेमीफाइनल मैच खेल लिया गया और बैटर्स को बॉल नजर ही नहीं आई.


रिजर्व डे के चक्कर में हुई गड़बड़


फन जोन के फुंके हुए सूत्रों ने बताया कि वर्ल्ड कप ऑर्गनाइजर्स दोबारा मैच कराने के लिए राजी हो गए हैं, क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने उन्हें पूरी तरह कंविंस कर लिया है. अफगान प्लेयर्स का कहना है कि हर खबर में पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे बताया जा रहा था. ऐसे में उन्हें लगा कि पहले प्रैक्टिस मैच होगा. उसके बाद रिजर्व डे में असली मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी तैयारी के लिए उन्होंने फुल क्रीम मिल्क के 100-150 पैकेट मंगा रखे थे. यही वजह रही कि किसी भी बल्लेबाज ने जानबूझकर बॉल को हिट ही नहीं किया. वे बेचारे तो अच्छे मकसद से अफ्रीकन बॉलर्स को प्रैक्टिस करा रहे थे.


चोकर्स के टैग की रखी जाएगी लाज


50 ओवर वाला वर्ल्ड कप हो या टी-20 वाला, साउथ अफ्रीका की टीम हर बार शानदार खेल दिखाकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है. नॉकआउट मुकाबलों में यह टीम ऐसे आउट होती है, जैसे ड्रेसिंग रूम में रखी चाय ठंडी हो रही है और उसे पीने की जल्दी हर प्लेयर को है. हालांकि, इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने हर किसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और अफगानिस्तान को 56 रन पर समेट दिया, लेकिन इस प्रदर्शन से साउथ अफ्रीकन प्लेयर्स खुद हैरान हैं. उनका कहना है कि हम तो चोकर्स हैं. हम पहले सेमीफाइनल में भी चोक होने ही आए थे. हम तो अच्छी बॉल फेंक ही नहीं रहे थे. अब अफगानिस्तान के बल्लेबाज बल्ला ही नहीं चलाएंगे तो हम क्या करें. 


अफ्रीकन फैन खुश तो अफगान फैन परेशान


गौर करने वाली बात यह है कि वर्ल्ड कप ऑर्गनाइजर्स ने अफ्रीकन प्लेयर्स की इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया है. ऑर्गनाइजर्स ने पहले तो उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर के रामाधीर सिंह वाला डायलॉग मारा कि बेटा तुमसे हो न पाएगा. इसके बाद कहा कि तुम चोकर्स हो तो चोक करो. जाओ सेमीफाइनल मैच दोबारा खेलो. वर्ल्ड कप ऑर्गनाइजर्स के इस फैसले से साउथ अफ्रीका के फैंस खुश हैं. उनका कहना है कि हमने तो ट्रॉफी के लिए तैयारियां ही नहीं की हैं. उनके पास तो पटाखे तक नहीं हैं और अब शिवकाशी वालों ने ऑर्डर लेने से भी मना कर दिया है. पटाखा असोसिएशन का कहना है कि इतनी जल्दी ऑर्डर भेज नहीं पाएंगे. वहीं, दोबारा मैच होने की खबर से अफगानिस्तान के फैंस काफी परेशान हैं. वह कह रहे हैं कि टाइम जोन के हिसाब से उन्हें अफगानिस्तान के मैच देखने के लिए सुबह जल्दी उठना पड़ रहा है, जिससे पूरे दिन का रुटीन बिगड़ जाता है. अगर सेमीफाइनल मैच दोबारा होता है तो उनका एक और दिन खराब हो जाएगा.


डिस्क्लेमर: यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है. इसका मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं है. इसे सिर्फ हंसने-हंसाने और मनोरंजन के लिए लिखा गया है. 


यह भी पढ़ें: पति की डिमांड से परेशान पत्नी ने पानी की टंकी में ही डाल दिया दूध-चीनी-पत्ती, अब नल से भी आ रही चाय