Watch: साइकिल से हज यात्रा करने निकला ये अफगानी नागरिक, देखिए Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक अफगानी शख्स को साइकिल पर हज यात्रा के लिए जात देख सकते हैं.
Afghan Man Hajj Yatra On Cycle: दुनियाभर के मुसलमान (Muslims) हर साल हज (Hajj) करने के लिए उत्साहित रहते हैं. हर मुसलमान की ये चाहत होती है कि वह अपने जीवन में एक बार हज की यात्रा जरूर करे. इसी चाहत के चलते कई बार बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो हज करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं नूर अहमद.
नूर अहमद अफगानिस्तान (Afghanistan) के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी हज यात्रा को करने के लिए साइकिल (Cycle) का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. नूर अहमद अब उन लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं, जो पैसों की कमी के कारण हज पर नहीं जा पाते.
A man from Afghanistan 🇦🇫 is currently enroute to Makkah for #Hajj on a bicycle! pic.twitter.com/RW3yj39f7X
— Haramain Sharifain (@hsharifain) June 8, 2022
साइकिल पर यात्रा का वीडियो हुआ वायरल
नूर अहमद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप उन्हें साइकिल से हज यात्रा करते देख सकते हैं. उन्होंने मक्का तक साइकिल से यात्रा करने का फैसला लिया है.
अफगान सरकार ने की मदद की पेशकश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद के जुनून को देखते हुए अफगान सरकार ने उन्हें एक हवाई टिकट की पेशकश की है, ताकि वह अधिक आराम से यात्रा कर सकें, लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह से ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी यात्रा करने का इरादा किया है और मैं ऊपर वाले को खुश करने के लिए ऐसा कर रहा हूं.'
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी ने हज की यात्रा करने के लिए साइकिल का उपयोग किया है. 2019 में, आठ ब्रिटिश नागरिक हज करने के लिए दो महीने की लंबी यात्रा के बाद साइकिल से मक्का जाने के बाद सऊदी अरब पहुंचे थे.
ये भी पढे़ं- Watch: शख्स ने कुत्ते को चटा दिया नींबू, फिर जो हुआ उसे देख छूट जाएगी आपकी हंसी
ये भी पढे़ं- Watch: Swimming Pool के पास खड़े थे दो कुत्ते, अचानक हुआ कुछ ऐसा