Video: अफ्रीका के जंगलों में दिखा गैंगवार, हार्टबीस्ट के बच्चों पर जेब्रा ने किया जानलेवा हमला
Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल-दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें जंगल के अंदर जेब्रा के एक दल को हार्टबीस्ट की फैमिली पर जानलेवा हमला करते देखा जा रहा है.
![Video: अफ्रीका के जंगलों में दिखा गैंगवार, हार्टबीस्ट के बच्चों पर जेब्रा ने किया जानलेवा हमला Africa zebras attacked children of heartbeast in jungles Video: अफ्रीका के जंगलों में दिखा गैंगवार, हार्टबीस्ट के बच्चों पर जेब्रा ने किया जानलेवा हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/6bf5693acc05e7ea5dd958ac69e7252e1665461448415212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zebra Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों वाइल्ड लाइफ जीवों (Wild life Animal) के वीडियो की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. जहां कुछ लोग अपने रोजमर्रा की जिंदगी से समय निकाल कर जंगल सफारी (Jungle Safari) पर जाकर इन जीवों को पास से देखने का अनुभव लेते हैं. वहीं कुछ लोग इन जीवों की जिंदगी के अनदेखे पहलुओं को सोशल मीडिया पर एक्सप्लोर करते नजर आते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें अफ्रीका के जंगलों में जानवरों के दो गुटों के बीच गैंगवार छिड़ते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स का दिल दर्द से भर गया है. वीडियो में कुछ गुस्सैल जेब्रा को देखा जा सकता है, जो की काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं और वह हर्टबीस्ट के एक जोड़े और उसके बच्चे पर हमला करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
जंगल में हुआ गैंगवार
जंगलों की दुनिया किसी जालिम की ही तरह होती है. जहां कमजोर को हर वक्त दबाया जाता है. वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. अपने दल से अलग होने पर हर्टबीस्ट को जेब्रा का दल घेर लेता है और फिर उन पर जानलेवा हमला कर देता है. इस दौरान जेब्रा हर्टबीस्ट के बच्चे को लात मारकर जान लेने की कोशिश करते हैं. वीडियो में देखा जा रहा जेब्रा का हमला किसी गैंगवार से कम नहीं लग रहा है.
दिल दहला रहा वीडियो
जेब्रा की लात लगने से बेहोश हुए बच्चे को देख उसकी मां काफी भड़क जाती है. इसके बाद वह जेब्रा (Zebra) से मुकाबला करते नजर आती है. फिलहाल यह दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल दर्द से भर गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Funny Video: डांस कर रहा है या कोई भूत चढ़ा है..! लड़के के अजीबोगरीब डांस को देखकर आप यही सोचेंगे
Shocking Video: शेर के बच्चों को दुलार रहा था आदमी, आगे जो हुआ उसे देख छूट जायेगा पसीना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)