Trending News: कई प्रेमी जोड़ों को इन दिनों देश और सीमाओं से परे अपने प्रेम को पूरा करते हुए शादी (Wedding) करते देखा जा रहा है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है, जिसमें एक अफ्रीकी-अमेरिकी दूल्हे (African-American Groom) को भारतीय महिला (Indian Bride) से शादी कर रहा है. शादी की रस्म के दौरान दूल्हा कुछ ऐसा कर देता है कि हर कोई उसकी सराहना करने को मजबूर हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक अफ्रीकी-अमेरिकी शख्स ज्यादातर भारतीयों को दिल जीतते नजर आ रहा है. वीडियो में वह शादी करने से पहले अपनी इंडियन दुल्हन की नेटिव लेंग्वेज मलयालम में शादी की प्रतिज्ञा करते देखा जा रहा है. ये देख शादी में मौजूद हर कोई तालियां बजा उसका हौंसला बढ़ाते हैं.
वीडियो को जेनोवा जूलियन प्रायर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे पति ने मेरी नेटिव लैंग्वेज मलयालम में हमारी शादी की कसमों को सीखा और सभी के सामने बोला. इसे देख मेरे आंखों में आंसू आ गए.' वायरल वीडियो में मलयालम और अंग्रेजी दोनों में शपथ लेते हुए दूल्हे डैनजेल ए. पायरोर को देखा जा सकता है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स का दिल जीत रहा यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्सन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि मलयालम (Malayalam) सबसे कठिन भाषाओं में से एक है, इसे सरलता के साथ बोला गया है. वहीं अन्य यूजर उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते नजर आए.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: कार पर राइड करता ये तोता है सुपर हीरो, यकीन नहीं आता तो खुद देख लो
Watch Pan-Slapping Contest: वायरल वीडियो में देखिए एक अजीब खेल, पैन से मारना है एक दूसरे को थप्पड़