Trending Golden Temple Video: ऐसी एक कहावत है कि जैसा देश वैसा भेष अर्थात जहां रह रहे हो उसी स्थान की सामाजिक रीतियों और नीतियों के अनुसार रहना. कुछ लोग कहीं जाते हैं तो वहां की स्थानीय संस्कृति को अपनाते हैं और जब वे किसी विदेशी देश में जाते हैं तो भी वो वहां के रीति-रिवाजों का पालन करने का प्रयास करते हैं. ऐसा ही कुछ आपको इस रोचक वीडियो में दिखाई देगा जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक अफ्रीकी और उसके बेटे ने गोल्डन टेंपल (Golden Temple) जाने से पहले अमृतसर (Amritsar, Punjab) में पगड़ी बंधवाई.


इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अफ्रीकी व्यक्ति ने शेयर किया है ये बताने के लिए कि अमृतसर में गोल्डन टेंपल जाने से पहले वो अफ्रीकी व्यक्ति और उसका नन्हा बेटा पगड़ी बंधवाते हैं. वीडियो की शुरुआत में अमृतसर में सरदार पगड़ी हाउस का एक बोर्ड नजर आता है. फिर वीडियो में आप देखेंगे कि छोटा बच्चा पगड़ी बंधवाता है और उसे ऐसा करने में बहुत मजा भी आता है. अफ्रीकी व्यक्ति के साथ भी यही होता है. वीडियो बाद में दिखाता है कि बाप-बेटे दोनों पगड़ी बांधे हुए हैं. ये दृश्य नेटीजेंस का दिल जीत रहा है.


वीडियो देखें:


 






कौन है ये अफ्रीकन फैमिली


वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "स्वर्ण मंदिर जाने के लिए अमृतसर में एक पगड़ी प्राप्त करना!" ये अफ्रीकी जोड़ा एलिस और लॉरेंस है जो अक्सर यात्रा करना पसंद करते हैं. वे इस समय भारत में हैं और अपने यहां रहने के वीडियो लगातार पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में वे अमृतसर के गोल्डन टेंपल भी गए जहां का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है.


वीडियो आया नेटीजेंस को पसंद


इस मनमोहक वीडियो को इसी हफ्ते पोस्ट किया गया है और अब तक इसे लगभग 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. नेटिज़न्स ने वीडियो को खूब पसंद किया है और स्थानीय संस्कृति को अपनाने के लिए इस अफ्रीकन फैमिली (African Family) की जमकर तारीफ भी की है.


ये भी पढ़ें:


Viral: पुणे के पुलिसवाले ने गाया Pakistani गाना Pasoori, एक बार जरूर सुनें


अमेरिका में Amitabh Bachchan के फैन ने लगाई उनकी मूर्ति, वजह और कीमत जानकर चौंक जाएंगे