केरल में भीड़ ने अफ्रीकी फुटबॉलर को दौड़ाकर पीटा, दर्शकों की शर्मनाक हरकत का Video Viral
Viral Video: केरल में सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों की भीड़ ने जूनियर फुटबॉल क्लब जवाहर मावूर के सदस्य फुटबॉलर डायरासौबा हसने पर हमला बोल दिया.
Trending: फुटबॉल जगत से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गुरूवार 14 मार्च को केरल में एक अफ्रीकी फुटबॉलर की बेरहमी से पिटाई की गई. फुटबॉलर का नाम डायरासौबा हसने है और वो जूनियर फुटबॉल क्लब जवाहर मावूर का हिस्सा है. घटना के बाद फुटबॉलर ने आरोप लगाया कि केरल में भीड़ द्वारा उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई और उनपर नस्लीय टिप्पणी भी की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है,कैसे एक आदमी को मारने के लिए उसके पीछे भीड़ दौड़ रही है. यह आदमी एक अफ्रीकी फुटबॉलर है, जिसका नाम डायरासौबा हसने बताया जा रहा है. घटना केरल के मलप्पुरम जिले की है जहां सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान भीड़ ने जूनियर फुटबॉल क्लब जवाहर मावूर के सदस्य फुटबॉलर डायरासौबा हसने पर हमला बोल दिया. दर्शको ने बताया कि घटना की शुरूआत तब हुई जब फुटबॉलर ने उनमें से एक को लात मार दी थी. इसके बाद फुटबॉलर हसने ने स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. जहां हसने ने कहा कि पिटाई करने वाले दर्शकों ने उन्हें अफ्रीकी बंदर कहा और ब्लैक कह कर संबोधित किया.डायरासौबा स्थानीय क्लब न्यूलाला पूकोलाथुर का भी प्रतिनिधित्व करते हैं.
देखें वीडियो
Standing United Against Racism 🤝✊
— Superpower Football (@SuperpowerFb) March 14, 2024
We are deeply troubled by the recent incident in Kerala involving an Ivory Coast footballer. Football is about respect, unity, and the beautiful game that brings us together, transcending boundaries and cultures. Let’s stand united against… pic.twitter.com/mLGgzDp8jw
लोगों की ऐसी रही प्रतिक्रिया
वीडियो को Superpower Football नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसे अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कई लोगो ने इसे निंदनीय करार दिया है, तो वहीं कई लोग इसका समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोगो ने यह भी कहा कि केरल तो 100 प्रतिशत साक्षरता वाला राज्य है यह सब केरल में होना शोभा नहीं देता.
यह भी पढ़ें: Video: सड़क पर स्कूटी चलाते जा रही थी महिला, अचानक हो गया हाथी से सामना, फिर जो हुआ...