Viral Video: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में हमेशा ही अजब हालात बने रहते हैं. वहां से कोई ना कोई ऐसी खबर आ ही जाती है. जिसे सुनकर आप हैरानी में पड़ जाते हैं. भारत की तरह ही पाकिस्तान के भी कई लोग विदेश में रहते हैं. कुछ अच्छा काम करते हैं. पाकिस्तान का नाम ऊंचा करते हैं. तो वहीं कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं. जिससे पाकिस्तान का नाम और खराब होता है. ऐसी ही एक हरकत सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. जिसमें पाकिस्तानी नागरिक एक अफ्रीकन लड़की से पिटते दिख रहे हैं. 


अफ्रीकन लड़की ने पाकिस्तानियों को पीटा


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अफ्रीकन महिला दो पाकिस्तान लोगों से झगड़ती हुई दिखाई दे रही है. थोड़ी देर बाद अफ्रीकी महिला इन लोगों पर हमला कर देती है. इसके बाद यह लोग भी उसे करने के लिए कोई लोहे का पाइप उठा लेते हैं. जब महिला फिर से पलटवार करती है तो यह लोग भागने लगते हैं.


महिला इसके बाद पत्थर उठाकर मारने लगती है. इसके बाद महिला का कोई जानने वाला शख्स आता है. जो बीच बचाव करने लगता है. इतने में पाकिस्तानी फिर से महिला पर फिर धावा बोल देता है और उसे गिरा देता है. इसी बीच अफ्रीकी महिला का दोस्त पाकिस्तानियों को पीछे हटाकर फेंक देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.






 


लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स


सोशल मीडिय पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किए गए. इस वीडियो को करीब तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'पाकिस्तान सेना टीम के खिलाफ नहीं जीत सकती.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'अफ्रीकन टीम से तो हर ही रहे हैं मर भी खा रहे हैं अब तो.' एक और यूजर ने तंजिया लहजे में लिखा ' पक्का इन्होंने खाना चुराया होगा.


यह भी पढ़ें:   सड़क पर निकली Silent Baraat, बारातियों ने जमकर किया डांस, अनोखे तरीके से बजाया म्यूजिक