African बच्चों के शानदार डांस और लिपसिंक ने जीते लाखों दिल, आप भी हो जायेंगे इनके दीवाने
Viral Dance Video: यदि आप डांस और लिप-सिंक वीडियो (Lip-sync Video) देखने के शौकीन हैं तो आपको इन अफ्रीकी बच्चों को जरूर देखना चाहिए. ये बच्चे आपका दिल जीत लेंगे.

Trending: बच्चों के वीडियो इंटरनेट में हमेशा धमाल मचाते रहते हैं और अगर ये वीडियो उनके डांस के हो तो क्या कहने. बच्चों के डांस वीडियो (Kids Dance Video) अकसर सोशल मीडिया पर बड़ी रफ्तार के साथ वायरल होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो अफ्रीकी बच्चों के डांस (African Kids Dance Video) का भी ऑनलाइन खूब पसंद किया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में मसाका बच्चों को एक गाने पर थिरकते देखा जा सकता है. जहां एक बच्चा माइक की तरह अपने सामने स्टिक पकड़कर लिप-सिंक कर रहा है वहीं एक दूसरा लड़का पेंट की बाल्टियों से बने ड्रम बजा रहा है. इन बच्चों को कुछ किलर डांस मूव्स (Killer Dance Moves) भी करते हुए देखा जा सकता है जो देखने में बहुत धांसू होते हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
कौन हैं ये टैलेंटेड बच्चें
मसाका किड्स अफ्रीकाना युगांडा में एक गैर सरकारी संगठन है जो अफ्रीकी देश में बच्चों के उत्थान के लिए काम करता है. इनमें वो बच्चे शामिल होते हैं जिन्होंने युद्ध, अकाल या बीमारी की वजह से अपने माता या पिता अथवा दोनों को खो दिया हो. ये विभिन्न पॉपुलर गानों पर इन बच्चों के डांस और लिप-सिंकिंग के वीडियो भी पोस्ट करते हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके 4.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स (Instagram Followers) हैं.
वीडियो हुआ वायरल
पोस्ट किए जाने के बाद से बच्चों के इस डांस वीडियो (Dance video) को 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं इस वीडियो को 2.80 लाख से अधिक लाइक्स भी मिले हैं. इस पर यूजर्स के ढेरों कॉमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "ये इंस्टाग्राम पर सबसे अच्छा खाता है- ये अफ्रीकी बच्चे (African Kids) इतने प्रतिभाशाली हैं कि हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान लाते हैं."
ये भी पढ़ें:
Watch: निडर फैमिली ने ऐसे बचाई अपने पालतू कुत्ते की जान, भालू हो गया नौ दो ग्यारह
Viral Video: राइड के दौरान लड़की के अजब-गजब रिएक्शन देख हंस पड़ेंगे आप, देखिए ये मजेदार वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

