Trending News: इन दिनों बॉलीवुड सॉन्ग (Bollywood Song) 'काला चश्मा' (Kala Chashma) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी धमाल मचा रहा है. इस पर आए दिन कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) नए-नए हुक स्टेप (Hook Step) के साथ डांस स्टेप्स (Dance Steps) करते नजर आ रहे हैं. इस बीच यह सॉन्ग भारत से निकल कर देश के बाहर भी लोगों को अपना दीवाना बनाते नजर आ रहा है. जिसके कारण अब एक अफ्रीकन डांस क्रू (African Dance Crew) इस पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते देखा जा रहा है.


दरअसल एक अफ्रीकन डांस क्रू इन दिनों अपने अनोखे डासं स्टेप्स से लेकर ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर डांस करने के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसकी खास बात यह है कि इस डांस क्रू के सभी मेंबर बच्चे ही हैं. ऐसे में बच्चों के डांस का टैलेंट सभी का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है.






अफ्रीकी बच्चों ने मचाया धमाल


फिलहाल अपने नए वीडियो में अफ्रीकन डांस क्रू के बच्चों को दुनियाभर में ट्रेंड कर रहे सॉन्ग 'काला चश्मा' पर थिरकते देखा जा रहा है. इस दौरान बच्चों को उनके फ्यूजन वर्जन और सॉन्ग के सिग्नेचर डांस मूव्स दोनों को ही एन्जॉय करते हुए देखा जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर एविएटर अनिल चोपड़ा नाम नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.


मिले 2.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज


खबर लिखे जाने तक वीडियो को यूजर्स ने 2.6 मिलियन से अधिक बार देख लिया है. वहीं यह ट्वीट 16 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. वहीं यूजर्स इन अफ्रीकन डांस क्रू (African Dance Crew) के परफॉर्मेंस को काफी एन्जॉय करने के साथ ही प्रोत्साहित भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस पर कमेंट कर लिखा है कि बच्चों का डांस इस सॉन्ग में किरदारों के किए गए अभिनय से बेहतर है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: राजस्थान में वोट के लिए छात्राओं के पैरों में गिरे छात्र नेता, वायरल हुआ वीडियो

Watch: लंगूरों पर ममता लुटाते नजर आई महिला, गोद में बिठा कर खिला रही खाना