अफ्रीका के आदिवासियों ने पहली बार पी कोल्ड ड्रिंक! दांत से फाड़ दी बोतल, देखें ये मजेदार वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनके सामने कोल्ड ड्रिंक पेश की गई जिसे देखने के बाद वो अजीब हरकतें करने लगे. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी.

Trending Video: कोका-कोला हो या कोई और कोल्ड ड्रिंक, इसे खोलने का बेसिक विज्ञान तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इस दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी कोई बोतल तक नहीं देखी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अफ्रीकन ट्राइब्स की, जो दुनिया से दूर जंगलो में निवास करते हैं और किसी जंगली की तरह ही अपना जीवन जीते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनके सामने कोका-कोला पेश की गई, जिसे देखने के बाद वो अजीब हरकतें करने लगे. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी.
अफ्रीकन आदिवासियों को पहली बार पिलाई गई कोक
सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफ्रीका के एक आदिवासी समुदाय के लोग पहली बार कोका-कोला पीने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मजेदार बात ये है कि उन्हें इस बोतल का ढक्कन खोलना तक नहीं आ रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि आदिवासी लोग बड़े उत्साह से कोका-कोला की बोतल को हाथ में लेकर उसे खोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन आधुनिक पैकेजिंग की जानकारी न होने की वजह से उन्हें यह समझ ही नहीं आ रहा कि ढक्कन को घुमाना है या किसी और तरीके से खोलना है. कुछ लोग इसे जोर से खींचने की कोशिश करते हैं, तो कुछ ठोकर मारकर खोलने की सोचते हैं. तो वहीं कुछ लोग इसे मुंह से काटकर खोलने की कोशिश करते दिख रहे हैं. लेकिन जैसे ही बोतल खुलती है वैसे ही कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आपकी हंसी निकल जाएगी.
अफ्रीका जनजाति के लोग पहली बार Coca Cola पी रहे हैं,
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) March 22, 2025
ये बाहरी दुनिया से इतने कटे हुए हैं कि इन्हें ये भी नहीं पता कि इस बोतल को खोला कैसे जाए। और इसे पीना कैसे है? pic.twitter.com/C29MQnclb9
गैस वाली ड्रिंक देख हैरान रह गए लोग
जैसे ही आदिवासी शख्स बोतल को पीछे से दांतो से काटता है वैसे ही बोतल से ड्रिंक गैस छोड़ती हुई बड़ी तेजी से बाहर आने लगती है जिसके बाद वहां खड़े ये लोग बुरी तरह से डर जाते हैं और बोतल को खुद से दूर कर लेते हैं. ऐसे में वीडियो बना रहा शख्स ये हरकत देखकर हंसने लगता है. आपको बता दें कि अफ्रीकन ट्राइब्स दुनिया की तरक्की से पूरी तरह से कटे हुए हैं और उन्हें इतना भी नहीं मालूम कि इस बोतल को खोलते कैसे हैं.
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही नेटिजन्स ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी. किसी ने लिखा, "बोतल खोलने के लिए भी ट्रेनिंग चाहिए भाई" तो किसी ने मजाक में कहा, "इनका संघर्ष देख कर मेरी बचपन की याद आ गई जब पहली बार मैं भी कोका-कोला खोलने में फेल हो गया था." हालांकि, जब आखिरकार किसी ने बोतल खोलकर आदिवासियों को कोका-कोला चखने का मौका दिया, तो उनके चेहरे पर अलग ही खुशी और हैरानी के भाव थे. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे हंसी-मजाक के साथ देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

