'बाबा के ढाबा' के बाद केरल की बुजुर्ग अम्मा को भी मदद की दरकार, ढाबे को चलाने के लिए कर रही संघर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में केरल की एक बुजुर्ग महिला कोरोना संकट काल में संघर्ष से गुजरते हुए जिंदगी की जरूरत बमुश्किल पूरा करने की बात कहती नजर आ रही है. बता दें कि बुजुर्ग महिला पार्वती अम्मा की दिल को झकझोर कर ऱख देने वाली संघर्ष से भरी कहानी को एक पत्रकार आरिफ शाह द्वारा द्विटर पर साझा किया गया है

हाल ही में पूरी दुनिया ने सोशल मीडिया की ताकत को उस समय देखा था जब दिल्ली के मालवीय नगर के 'बाबा के ढाबा' की मदद के लिए पूरा देश एकजुट हो गया था. जिस बाबा की दुकान पर मुश्किल से इक्का-दुक्का ग्राहक ही झांकता था उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से वहां ग्राहको की भीड़ जुटी हुई है. बाबा के ढाबा के बाद कांजी वड़ा बाबा की मुश्किल भी सोशल मीडिया ने आसान कर दी थी और कई लोगों ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए थे.
केरल की बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल
एक बार फिर कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में केरल की एक बुजुर्ग महिला कोरोना संकट काल में जिंदगी की जरूरत बमुश्किल पूरा करने की बात कहती नजर आ रही है. बता दें कि बुजुर्ग महिला पार्वती अम्मा की दिल को झकझोर कर ऱख देने वाली संघर्ष से भरी कहानी को एक पत्रकार आरिफ शाह द्वारा द्विटर पर साझा किया गया है.
एक पत्रकार ने बुजुर्ग महिला की वीडियो की साझा
इस पत्रकार ने बुजुर्ग महिला का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमे उसने कैप्शऩ दिया है,' केरल की स्टोरी : यह बूढ़ी महिला अपने परिवार को पालने के लिए एक ढाबा चलाती है. उसके पास कस्टमर नहीं आते हैं. यह मन्नरक्कड़ के पास करिम्बा में रहने वाली पार्वतीम्मा का ढाबा है. बाबा का ढाबा के बाद इऩकी मदद के लिए भी आगे आएं'.
कोरोना ने जीवन बना दिया मुश्किल
इस कैप्शन के मुताबिक, पार्वती अम्मा केरल के मन्नाक्कड़ के पास, करिम्बा में एक ढाबा चलाती हैं. ढाबे से इन्हे जो भी कमाई होती है उससे वह मुश्किल से परिवार का पालन-पोषण कर पाती हैं, लेकिन जब से कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन हुआ है तब से इन्हे गुजर बसर करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि ग्राहकों ने इनके ढाबे पर आना ही बंद कर दिया है. इस कारण ये बुजुर्ग महिला काफी संघर्षपूर्ण जीवन जी रही है.
रिचा चड्ढा ने की मदद की अपील
सोशल मीडिया पर केरल की वृद्ध महिला का वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने पार्वती अम्मा की मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई. वहीं कुछ लोग अम्मा की मदद करने के लिए आगे भी आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Ashok Kumar Birth Anniversary: एक्टिंग को गंदा प्रोफेशन मानते थे अशोक कुमार, बनना चाहते थे डायरेक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

