Trending Video: बिहार के जमुई में अभी कुछ दिनों पहले सिकंदरा थाने की पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को पकड़ा था. पकड़े गए युवक ने अपना नाम मिथिलेश मांझी (18 वर्ष) बताया था और थाने में पुलिस को ठगी की कहानी सुनाई थी. बताया था कि कैसे उसने मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति को दो लाख रुपये दिए जिसने उसे आईपीएस की वर्दी और पिस्टल दे दी. फर्जी आईपीएस बनने के बाद मिथलेश को अब हीरो बनने का भूत चढ़ा हुआ है और एक के बाद एक उसके वीडियो वायरल हो रहे हैं.


फर्जी आईपीएस के बाद अब एक्टर बना मिथिलेश


सोशल मीडिया पर हाल ही में फेमस हुए मिथिलेश के प्रोफेशन की फेहरिस्त खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. कभी आईपीएस, कभी डॉक्टर बनने की चाहत तो कभी सिंगर. लेकिन अब यह लड़का एक्टर बन गया है. यूट्यूब पर विशाल म्यूजिक नाम के यूट्यूब अकाउंट से मिथिलेश का नया टीजर रिलीज किया गया. इस गाने में मिथिलेश के साथ साथ लड़कियां भी दिखाई दे रही हैं जिन्हें मिथिलेश फ्लर्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है.


टीजर को अब तक करीब 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि अब खबर ये है कि दो लाख की धोखाधड़ी खाकर फर्जी आईपीएस बने मिथिलेश की ये कहानी भी झूठी है. मिथिलेश ने कहा था कि उसने अपने मामा से दो लाख रुपये ठगों को देने के लिए उधार लिए थे, लेकिन उसके मामा ने इन बातों से साफ इनकार कर दिया है.



यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर है या टॉर्चर सेंटर? NEET स्टूडेंट को डंडे से पीटता दिखा टीचर, वीडियो वायरल


टीजर हुआ लॉन्च


वायरल टीजर में फर्जी आईपीएस मिथलेश मांझी एक लड़की को आईपीएस बन गुंडों से बचाता दिख रहा है, इस दौरान वह गुंडों से दो दो हाथ भी करता हुआ दिखाई दे रहा है. टीजर वीडियो को भी फर्जी आईपीएस के नाम से ही शेयर किया गया है. वीडियो में करीब 1 मिनट के इस वीडियो में एक्शन, ड्रामा और फ्लर्ट दिखाया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें: चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल


यूजर्स ने लिए जमकर मजे


वीडियो को अब तक 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स फर्जी आईपीएस मिथलेश मांझी के जमकर मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....सर सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, मेरी भी कहीं सेटिंग करा दीजिए. एक और यूजर ने लिखा...2 लाख देकर आईपीएस तो नहीं बना लेकिन हीरो जरूर बन गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जियो रे भाई, दिमाग तो तेरे पास है.


यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट