मिलावटी दूध के फटने के बाद च्युइंग गम की तरह जमा, हैरान कर देगा वीडियो!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि मिलावटी दूध होने के कारण वह रबर की तरह जमकर च्युइंग गम जैसा बन गया है.
![मिलावटी दूध के फटने के बाद च्युइंग गम की तरह जमा, हैरान कर देगा वीडियो! After boiling of adulterated milk it accumulates like chewing gum video will surprise मिलावटी दूध के फटने के बाद च्युइंग गम की तरह जमा, हैरान कर देगा वीडियो!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/20e3ae13ea85ba48a1bb38259f5612df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों मुनाफा कमाने के लिए कई कंपनियां अपने ग्राहकों को धोखा देने से भी पीछे नहीं हटती हैं. त्योहारों के मौकों पर सबसे ज्यादा मिलावटी दूध की खबरें सामने आती हैं. जिसके कारण खराब क्वालिटी का पीने और उससे बनी मिठाई का सेवन करने से किसी की भी तबियत खराब होते दिखाई देती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दूध के मिलावटी होने के कारण उसे रबर की तरह जमते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को देख पता चल रहा है कि दूध के मिलावटी होने के कारण उसे गर्म किए जाने पर वह रबर की तरह जमकर च्युइंग गम जैसा बन गया है. जिसे देख आधे से ज्यादा यूजर्स काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को बनाते वक्त महिला को शिकायत करते देखा जा रहा है कि यह दूध मिलावटी है, जिसे उबालने पर वह फट गया और रबर की तरह जम गया है. उसका कहना है कि एस तरह के दूध को पीने से किसी की भी मौत हो सकती है. उस महिला ने मिलावट दूध को जहर बताया है.
सावधान ये दूध जहरीला है,
— sudhirdandotiya (@sudhirdandotiya) March 4, 2022
राजधानी के अशोका गार्डन से सामने आया चौकानें वाला वीडियो..दूध को उबालते समय रबर बना दूध...पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया पर डाला...वीडियो@CollectorBhopal@bhopalcomm@CP_Bhopal @bhupendrasingho pic.twitter.com/55HAAYKw7x
फिलहाल यह मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि भोपाल के अशोका गार्डन इलाके की रहने वाली महिला अपने मोहल्ले की एक डेयरी से दूध लेती है. वह उस दूध को लंबे समय से लेती आ रही है, फिलहाल दूध फटने पर उस महिला ने उसे चेक किया तो उसे इस करह से मिलावटी दूध होने का पता चला है. महिला को फटे दूध को दिखाते देखा जा सकता है, वहीं रबर की तरह बना दूध च्युइंग गम की तरह खिंचता दिख रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वहीं वीडियो को देख ज्यादातर यूजर्स काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं. यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि इस तरह से ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः
एक महिला 5 दिन में हुई दो बार प्रेग्नेंट, डॉक्टर ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
अस्पताल ने 5 मिनट के काम के लिए वसूले ढाई लाख से ज्यादा रुपये, महिला ने ऐसे खोली हॉस्पिटल की पोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)