Trending News in Hind: आमतौर पर रेसिंग किसी के भी पसंदीदा स्पोर्ट में से एक होती है. उसमें भी बात की जाए अगर कार रेसिंग की तो वह पहले पायदान पर होती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन रेसिंग और कार रेसिंग के कई वीडियो वायरल होते देखे जा सकते हैं. ऐसे वीडियो रोमांच से भरे होने के कारण सभी की पहली पसंद बने हुए हैं. हाल ही में एक कार रेसिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता देखा गया है. जिसमें रेसिंग ट्रैक पर एक्सिडेंट होने के कारण लोगों की जान जाते जाते बची है.
दरअसल रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी की सांसें अटका दे रहा है. वीडियो में कार की रेसिंग के बाद हुए एक्सीडेंट ने यूजर्स का दिल दहला दिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रेसिंग ट्रैक पर कारों को फुल स्पीड में दौड़ते देखा जा सकता है. वहीं अचानक नियंत्रण खोने के बाद एक कार की दूसरी कार से टक्कर हो जाती है, जिसके बाद का मंजर दिल दहला देने वाला है.
यहां देखें वीडियोः
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस ट्रैक पर फुल स्पीड में दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा जाती हैं. वहीं स्पीड ज्यादा होने के कारण रेस ट्रैक से बाहर जाकर पलटते हुए वीडियो शूट कर रहे लोगों के पास तक पहुंच जाती है. जिसकी वजह से रेस को चीयर्स करने आए दर्शक भाग कर अपनी जान बचाते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Watch: तैराकी का मजा ले रहे शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, वीडियो हुआ वायरल
हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आती और खुशकिस्मती से सभी की जान बच जाती है. फिलहाल ड्राइवर काफी मुश्किल में दिख रहा होता है. जो कार की फुल स्पीड को कंट्रोल करने में नाकाम होने के कारण कार के साथ हवा में कई गुलाटियां खाने के बाद जमीन पर गिर जाता है. वहीं वीडियो में देखा जा रहा है कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही सिक्योरिटी गार्ड्स आकर ड्राइवर को बचा लेते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Watch: हेलमेट पहनकर रेस्टोरेंट में घुसा लुटेरा, स्टाफ ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल