Trending News: नींद में बड़बड़ाने की आदत ने एक महिला को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. दरअसल इस महिला ने नींद में कुछ ऐसी बात कह दी, जिसे उसका पति बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने तुरंत अपनी पत्नी की शिकायत पुलिस से कर दी. क्लाइमैक्स जानने से पहले आपको इस घटना को विस्तार से जानना चाहिए क्योंकि यह घटना किसी सस्पेंस क्राइम थ्रिलर से कम रोचक नहीं है. ब्रिटेन के लिवरपूल में 61 वर्षीय एंटोनी और 47 वर्षीय पत्नी रूथ फोर्ट आराम से अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहे थे. दोनों एक-दूसरे को बेपनाह मोहब्बत करते थे. तभी एक रात कुछ ऐसा घटना जिसने दोनों की जिंदगी में भूचाल ला दिया.
दरअस्ल एंटोनी की पत्नी रूथ फोर्ट को नींद में बड़बड़ाने की आदत थी. एक रात रूथ ने नींद में ऐसी बात कह दी जिसे एंटोनी बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने खुल पुलिस में अपनी पत्नी की शिकायत की.
क्या था मामला
क्रिस्टल हॉल केयर होम में मरीजों की देखभाल का काम करती थी. एक दिन वहां कि एक दिव्यांग महिला के किसी ने पैसे चुरा लिए. पैसे किसने चुराए इस बात की किसी को कोई भनक नहीं लगी. महिला के पैसे चुरने की बात एंटोनी के कानों तक भी पहुंच चुकी थी.
Watch: लड़की ने कुर्सियों के ऊपर हवा में की फुल स्प्लिट, वीडियो देखकर लोगों की थमी सांस!
इस घटना के कुछ दिनों के बाद एंटोनी अपनी पत्नी रूथ के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मैक्सिको गए. वहां उन्होंने नोटिस किया कि रूथ जमकर पैसे लुटा रही है. इसे देखकर उनके दिमांग में केयर होम से एक महिला के पैसे चुरने की बाद ध्यान आ गई. उन्हें अपनी पत्नी पर कुछ शक भी हुआ लेकिन वह अपनी पत्नी से यह पूछने की हिम्मत नहीं जुटा पाए कि उसके पास इतने पैसे कहां से आए.
छुट्टियां बिताने के बाद जब वह घर आए तो एंटोनी को रूथ के पर्स में एक अंजान एटीएम मिला, जिससे उनका शक और गहरा हो गया. एक रात जब दोनों पति-पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे, उसी दौरान रूथ ने नींद में महिला के पैसे (7,000 पॉन्ड ) चोरी करने की बाद उगल दी. यानी रूथ ने खुद अपनी चोरी की बात कबूल कर ली. इसके तुरंत बात एंटोनी ने पुलिस में अपनी पत्नी की शिकायत कर दी. एंटोनी ने इसके बाद रूथ को जगाकर सारी बात पूछी तो रूथ ने सारी बात सच-2 बता दी. अदालत ने रूथ को उनके जुर्म के लिए 16 महीने की सजा सुनाई. वहीं, अदालत ने एंटोनी की हिम्म्त की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की. एंटोनी ने कहा कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन एक दिव्यांग औरत के पैसे चुराने की बात वह बर्दाश्त नहीं कर सके.