Langur Viral Video: दुनियाभर में आए दिन होने वाले हादसों में कई लोगों के साथ ही जानवरों की भी मौत हो जाती है. जिसके चलते अक्सर हमें सड़क हादसों के कई दर्दनाक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघलने के साथ ही आंखों से आंसू निकल गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
अक्सर सड़क पर चलने के दौरान इंसानों के साथ ही जानवर भी हादसों का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में गंभीर रूप से घायल होने पर इंसानों के साथ ही जानवरों की भी मौत हो जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक हादसे के बाद एक मादा लंगूर गंभीर रूप से घायल होने के बाद मर जाती है. जिसके बाद उसका छोटा सा बच्चा अपनी मरी हुई मां को जिंदा करने की कोशिश करते देखा जा रहा है.
हादसे में मादा लंगूर की मौत
वायरल हो रही इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को पश्चिमी असम के बोंगाईगांव जिले के काकोइजाना इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मादा लंगूर और उसका बच्चा खाने की तलाश में सड़क पर चल रहे थे, जिस दौरान वाहन की चपेट में आने से मादा लंगूर की मौत हो गई. मां की मौत के बाद बच्चा तकरीबन एक घंटे तक उसी जगह पर बैठा हुआ अपनी मां को हिलाता रहा.
यूजर्स के निकले आंसू
वीडियो को देख यूजर्स का दिल दहल गया है. यहीं कारण है कि हर कोई इस वीडियो को शेयर कर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर तकरीबन 2 लाख व्यूज और 3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स का दिल दर्द से भर गया है, यहीं कारण है कि हर कोई इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'अरे नहीं यह दिल तोड़ने वाली सबसे दुखद बात है.'
यह भी पढ़ेंः Video: वीडियो बनाने के लिए लड़की ने ट्रेन की खिड़की से बाहर निकाला सिर,