Dancing Robots Viral Video: टेक्नोलॉजी का विस्तार जहां एक ओर इंसान की जिंदगी को आसान बनाता जा रहा है. तो वहीं दूसरी और यह इंसान के भविष्य को भी खतरे में डाल रहा है. एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से जहां लोगों के कुछ काम आसान हुए हैं. तो वहीं बहुत सी मुश्किलें भी खड़ी हो गई हैं. टेक्नोलॉजी का, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके अब कई जुर्मों को भी अंजाम दिया जा रहा है.


हाल ही में चीन की ओर से आई चैट बॅाट दीपसीक (DeepSeek) लॉन्च किया गया है. जो पूरी दुनिया में इस्तेमाल करने के लिए फ्री है. इसकी पाॅपुलैरिटी इतनी हो गई है और एप्पल ऐप स्टोर पर पापुलैरिटी के मामले में इसने चैट जीपीटी को भी पीछे छोड़ दिया है. तो इसी बीच चीन से एक और वीडियो सामने आया है. जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो. 


चीन में स्टेज पर नाचते दिखे रोबोट


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी ने लोगों की जिंदगी पर काफी हद तक अपनी पकड़ कायम कर ली है. जहां लोग अपने कामों को आसान बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हैं. वहीं इन चीजों का दुरुपयोग भी होता है. रोबोट का इंसान का काम बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं. तो वहीं रोबोट का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: महाकुंभ में ऐसे शुरू हुई थी भगदड़! सोशल मीडिया पर महिलाओं के गिरने का वीडियो हो रहा वायरल


हाल ही में चीन के स्प्रिंग फेस्टिवल गाला में कई रोबोट ने एक साथ मिलकर चीन का पारंपरिक नाच  यांग्गे (Yangge) कर के दिखाया. यह रोबोट बिल्कुल किसी इंसान की तरह ही नाचते हुए नजर आ रहे थे. बिल्कुल किसी इंसान की तरह ही यह स्टेप्स करते देख रहे थे. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. डांस करने वाले और रोबोट का वीडियो. 


यह भी पढ़ें: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में जमकर हुआ बवाल, भीड़ के बीच शख्स पर बरसाए मुक्के- वीडियो वायरल






खूब वायरल हो रहा वीडियो


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @pkray11 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है 'चीन के नव वर्ष के जश्न का मुख्य आयोजन सबसे भव्य आयोजनों में होता है. पर इस बार तो कमाल ही हो रहा है कि रोबोट ग़ज़ब डांस कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक कई हजार बार देखा चुका है.


यह भी पढ़ें: चीन में बाघ के पेशाब के लिए हो रही मारामारी, इस बीमारी के इलाज का दावा कर जमकर हो रही बिक्री