MA Chaiwali: नौकरी नहीं मिलने पर खोली चाय की दुकान, रातों रात फेमस हुई 'एमए इंग्लिश चायवाली'
Viral News: टुकटुकी एक बेहद साधारण परिवार से आती है. उनके पिता वैन ड्राइवर हैं और मां एक छोटी सी किराना दुकान चलाती है. टुकटुकी के चाय बेचने के फैसले से पहले पेरेंट्स बेहद नाखुश थे.
Viral Video of MA Chaiwali: कोलकाता का हावड़ा रेलवे स्टेशन (Habra Railway Station) के बाहर एक चाय की दुकान बहुत फेमस हो गई है. इस दुकान का नाम है 'MA English Chaiwali' जिसे एक लड़की चलाती है. इस लड़की का नाम टुकटुकी दास (Tuktuki Das) है. लोगों को लड़की की दुकान का नाम 'एमए इंग्लिश चायवाली' जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
आपको बता दें कि टुकटुकी नें इंग्लिश में MA किया है और उसने बहुत कोशिश की कि उसे अच्छी नौकरी मिल जाए. लेकिन, लाख कोशिश करने के बाद भी जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने 'एमए इंग्लिश चायवाली' (MA English Chaiwali) के नाम से उत्तर 24 परगना के हावड़ा स्टेशन पर चाय की दुकान खोल ली. उसके दुकान के यूनिक नाम के कारण लोकल मीडिया की उसकी दुकान पर नजर पड़ी. उसकी कहानी को पेपर में छापा गया. इसके बाद वह बहुत फेमस हो गई.
View this post on Instagram
शुरुआती समय में पैरेंट्स ने नाखुशी जताई
टुकटुकी एक बेहद साधारण परिवार से आती है. उनके पिता वैन ड्राइवर हैं और उनकी मां की एक छोटी सी किराना दुकान चलाती है. टुकटुकी के चाय बेचने के फैसले से पेरेंट्स बेहद नाखुश थे. उन्होंने कहा कि इससे उसे कुछ हासिल नहीं होगा और लोग मजाक बनाएंगे. टुकटुकी को 'एमबीए चायवाला' से इस दुकान को खोलने का आइडिया आया. उसने अपने फैसले पर अमल करना शुरू किया और 'एमए इंग्लिश चायवाली' के नाम से दुकान खोल दी. टुकटुकी ने बताया कि शुरुआत में उसके इस फैसले से माता-पिता खुश नहीं थे लेकिन, बाद में उन्होंने समर्थन किया. वीडियो वायरल होने के बाद से लोग दूर-दूर से टुकटुकी की दुकान देखने आते हैं.
ये भी पढ़ें-
Children's Day 2021: 'बाल दिवस' के खास मौके पर बच्चों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश