अंग्रेजी में MA करने के बाद नहीं मिली नौकरी तो बेचने लगी चाय, मिलिए 'MA इंग्लिश चायवाली' टुकटुकी से
MA English Chaiwali: टुकटुकी के पिता ड्राइवर हैं और उसकी मां एक किराने का दुकान चलाती हैं.
MA English Chaiwali: कोलकाता (Kolkata) की रहने वाली टुकटुकी हमेशा से ही पढ़ने में मेहनती रही है. उसके पिता कहते थे कि अगर वो ऐसे ही मन लगाकर पढ़ती रही तो उसे आसमान छूने से कोई नहीं रोक सकता. टुकटुकी के माता पिता चाहते थे कि वो बड़ी होकर शिक्षिका बने. अपने पापा का सपना पूरा करने के लिए टुकटुकी ने कड़ी मेहनत कर MA इंग्लिश की पढ़ाई की और अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली.
अच्छी नौकरी लेकर पापा का सपना पूरा करने की कोशिश में टुकटुकी (Tuktuki) ने कई सारे एक्जाम दिए, हर संभव कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी. आखिर में उसने चाय की दुकान खोलने का फैसला किया. उसने कोलकाता में ही हाबरा स्टेशन में चाय की दुकान खोली. उसने अपने दुकान का नाम ऐसा रखा है जिससे कई लोग आकर्षित हो रहे हैं. दरअसल उसने अपने दुकान के बैनर पर लिखा है 'एमए अंग्रेजी चायवाली'.
टुकटुकी के पिता ड्राइवर हैं और उसकी मां एक किराने का दुकान चलाती है. उसने कहा कि पहले तो मेरे माता पिता मेरे इस फैसले से खुश नहीं थे, लेकिन उन्हें ये काम करना ही था. पढ़ाई के बाद वो घर पर नहीं बैठना चाहती थी. टुकटुकी ने कहा कि उन्होंने इस काम की प्रेरणा एमबीए चायवाले से ली है. कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक आर्टिकल में चायवाले के बारे में पढ़ा था.
जानिए क्यों रखा 'एमए चायवाली' नाम
टुकटुकी ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. मुझे नौकरी नहीं मिल रही थी और मैं अपने परिवार की मदद भी करना चाहती थी इसलिए चाय की दुकान में काम करना शुरू कर दिया. उसने कहा कि शुरुआत में उसे काफी दिक्कतें आई, कई बार तो दुकान लगाने की जगह ही मुश्किल से मिल पाती था लेकिन धीरे धीरे उसे जगह मिलने लगी. उसने कहा कि अब वो स्टेशन पर हर रोज चाय-नाश्ता बेचती है. टुकटुकी कहती है क्योंकि मेरे पास MA की डिग्री है, इसलिए मैंने दुकान का नाम इस तरह का रखा. इसके अलावा टुकटुकी यूट्युब चैनल भी चलाती है. उसने बताया कि पहले भी उसके चैनल से कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Kasganj News: मृतक अल्ताफ की मां ने की जांच की मांग, पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप