सोशल मीडिया पर वायरल होने का लोगों के सिर पर जुनून सा सवार हो गया है. वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं. आलम ये है कि लोग खाने-पीने की चीजों के साथ भी बिना सिर-पैर के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. एक्सपेरिमेंट के नाम पर कोई आइसक्रीम डोसा बना रहा है, कोई चाउमीन मोमोज बना रहा है तो कोई आइसक्रीम मोमोज. इन चीजों का ना ही कोई कॉम्बिनेशन है और न ही ये खाने में अच्छे लग रहे है, फिर भी लोग केवल वायरल होने की वजह से ऐसे प्रयोग कर रहे हैं. चर्चित होने के लिए एक महाशय ने गोलगप्पों के साथ एक अनूठा प्रयोग कर डाला. जिसको लेकर गोलगप्पा लवर्स उसे जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं.


मैगी गोलगप्पा देखकर भाग जाएगी भूख
दरअसल महाशय ने गोलगप्पों की एक नई किस्म इजात की है जिसका नाम हैं 'मैगी गोलगप्पा'. जहां गोलगप्पों को देखते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है वहीं, मैगी गोलगप्पों का ये वीडियो देखने के बाद शायद आप गोलगप्पों की तरफ रुख भी न करें. वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स के हाथ में एक गोलगप्पा है और उसके सामने एक प्लेट में मैगी रखी हुई हैं. वह चम्मच से मैगी गोलगप्पे में भरता है और उसमें गोलगप्पे का पानी डालकर गप से उसे अपने मुंह में रख लेता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप अपना सिर पीटने लगेंगे. भला कोई गोलगप्पे में मैगी भरकर खाता है क्या.


 






लोगों ने की ऐसे वेंडर्स पर बैन लगाने की मांग
इस वीडियो को शेयर करने वाले ने इसके कैप्शन में लिखा- 'बेहद परेशान और डिसटर्ब करने वाला वीडियो. व्यूअर्स अपनी रिस्क पर इसे देखें!' एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कहा कि यह उतना भी बुरा नहीं है. देखा जाए तो फैंटा मैगी, गुलाबजामुन के पकौड़े और गुलाबजामुन के पराठे अभी भी टॉप पर बने हुए हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि इसे देखकर मेरी तो भूख ही मर गई. इसी तरह एक और यूजर ने कहा कि ऐसी चीजें देखकर ही उल्टी आ जाती है. इसके अलावा कुछ यूजर्स ऐसे वेंडरों पर बैन लगाने की भी मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


जंग पर जाने से पहले बेटी से मिला पिता, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वायरल हो रहा ये इमोशनल वीडियो


काश मैं पुतिन की मां होती... रूस-यूक्रेन में जंग के बीच अमेरिकी अभिनेत्री हुईं इस वजह से ट्रोल