हाल ही में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. उन्होंने ट्विटर के बोर्ड पर 43 बिलियन डॉलर में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को उन्हें सौंपने का ऑफर दिया था. जिस पर इसके सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. उनका कहना है कि यह बोर्ड के लगातार कंपनी की डिस्फंक्शन रवैये के कारण हुआ है.


ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने बीते साल नवंबर में ट्विटर का सीईओ पद छोड़ दिया था. जिसके बाद इसकी जिम्मेदारी भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को सौंपी गई थी. फिलहाल एक ट्विटर यूजर्स की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जैक डोर्सी ने रविवार देर रात कहा कि यह बोर्ड लगातार कंपनी को डिस्फंक्शन रवैये की ओर ले जा रही है. 






ट्विटर के पूर्व सीईओ डोर्सी इस बीच उद्योगपति गैरी टैन के साथ भी सहमति व्यक्त करते नजर आए. गैरी टैन ने अपनी पोस्ट में कहा है कि 'आपके बोर्ड में गलत साथी सचमुच एक अरब डॉलर का खात्मा कर सकता है.' जिस पर ट्विटर के पूर्व सीईओ डोर्सी ने हामी भरी है. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'अच्छे बोर्ड अच्छी कंपनियां नहीं बनाते हैं, लेकिन एक बुरा बोर्ड हर बार एक कंपनी को खत्म कर देता है.'


फिलहाल बता दें कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के हर एक शेयर के लिए 54.20 डॉलर की पेशकश की थी. जो की तकरीबन 43 अरब डॉलर तक पहुंचती है. जिसे मस्क ने अपना अधिकतम और अंतिम प्रस्ताव बताया था. बताया जा रहा है कि लंबे समय से मस्क के ट्विटर के शेयर खरीदते रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार उनके पास इस समय ट्विटर के नौ प्रतिशत से अधिक शेयर हैं. जो की इस कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं.


इसके साथ ही एसेट मैनेजमेंट फर्म वैनगार्ड ग्रुप ने पिछले हफ्ते खुलासा किया कि उसके फंड्स की अब ट्विटर में 10.3 फीसदी हिस्सेदारी है जो इसे सबसे बड़ा शेयरधारक बनाता है. वहीं एलन मस्क के प्रस्ताव को ठुकराने वाले सऊदी राजकुमार अल-वलीद बिन तलाल की ट्विटर में लगभग 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: बोट में टाइगर ने लगाई अद्भुत छलांग, वीडियो देख याद आ जाएगा 'लाइफ ऑफ पाई' का सीन


Viral: सड़क पर दिखी इलेक्ट्रिक ईल को कुत्ते ने समझा सांप, लगा 440 वोल्ट का करंट