Trending News in Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे फूड्स की भरमार देखी जा रही है, जिसमें कुछ अलग करने की चाह में रेस्टोरेंट ओनर या फिर स्ट्रीट हॉकर पूरी तरह से अलग लोकल डिशेश को आपस मे जोड़ दे रहे हैं. ऐसे में कई बार यह आइडिया सक्सेसफुल हो जाता है. वहीं कई बार यह मुंह के बल धड़ाम से गिर पड़ता है. फिर भी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. साथ ही लंबे समय तक यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं.
कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर को पानी पुरी के साथ नए एक्सपेरिमेंट करते देखा गया था. जिसमें वह फायर पानी पुरी बेचता दिखा था. वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सूरत के एक स्ट्रीट फूड विक्रेता को अंडे के गोलगप्पे बनाते देखा जा सकता है. जी हां, आपने सही सुना आज के समय में अपनी खपत बढ़ाने और कस्टमर को रिझाने के लिए सूरत का एक स्ट्रीट हॉकर अंडे के गोलगप्पे बना रहा है. फिलहाल इसे सोशल मीडिया पर सिरे से नकार दिया गया है.
सूरत की सड़कों पर अंडे के गोलगप्पे बनाते इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में सबसे पहले एक शख्स को तवे पर तेल में कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, दो अंडे की जर्दी और कुछ मसाले को पकाते देखा जा सकता है. जिसके बाद वह सभी को मैश कर ग्रेवी बना देता है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: तैराकी का मजा ले रहे शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि वह एक प्लेट में पानी पुरी में इस ग्रेवी को भरता है फिर उस पर दही डालकर उस पर ढेर सारी पनीर को गार्निश कर देता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन से बताया जा सकता है कि यूजर्स ने इस एग पानी पुरी को नापसंद कर दिया है. वहीं यह इस साल के सबसे बेकार स्ट्रीट फूड की लिस्ट में शुमार हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: हेलमेट पहनकर रेस्टोरेंट में घुसा लुटेरा, स्टाफ ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल