अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर महिला ने कंपनी पर उतारा गुस्सा, लेकिन जवाब मिलने पर हो गई शर्मसार
वेडिंग ड्रेस में गड़बड़ी मिलने पर महिला ने गुस्से में आकर कंपनी को ईमेल भेज दिया कंपनी ने अपने जवाब में लिखा, "आपने ड्रेस को उल्टा पहन लिया है. कृपया इसे सही तरीके से पहनें."
अक्सर लोग वेडिंग ड्रेस को लेकर कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में अगर किसी को अपने पसंद की ड्रेस ना मिले तो हो सकता है कि वह गुस्से में कुछ भी कर जाए. ऐसा ही कुछ देखने को मिला अमेरिका के केंटुकी राज्य के लुइसविले शहर में, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी की ड्रेस को लेकर कंपनी को ईमेल भेज दिया.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला अमेरिका के केंटुकी राज्य के लुइसविले शहर का है. डॉक्स ऑबरी नामक महिला ने अपनी शादी की ड्रेस ऑनलाइन ऑर्डर की थी. जब उनकी ड्रेस उन तक पहुंची तो उन्होंने ड्रेस पहनकर देखा. इसके बाद महिला को लगा कि ये ड्रेस बिल्कुल वैसी नहीं थी जैसी उसने तस्वीर में देखी थी. महिला ने इसके बाद कंपनी से शिकायत करने की ठान ली. उसने ड्रेस पहनकर अपनी कुछ तस्वीरें भी ली और कंपनी को ईमेल कर दिया. उसने ईमेल में लिखा,"मैं इस ड्रेस को पाकर बेहद दुःखी हूं. ये वो ड्रेस नहीं है जो मैंने आर्डर की थी. महिला ने ईमेल में वो दोनों तस्वीरें शेयर की जो पहले और बाद की थी. महिला ने ये दावा किया कि ये ड्रेस वैसा नहीं है जो उसने आर्डर की थी.
कंपनी ने दिया मजेदार रिप्लाई
ऑबरी को जब कंपनी का जवाब भेजा तो उसका गुस्सा हंसी में बदल गया. कंपनी ने अपने जवाब में लिखा, "आपने ड्रेस को उल्टा पहन लिया है. कृपया इसे सही तरीके से पहनें." कंपनी द्वारा भेजे गए इस मैसेज के बाद महिला ने दोबारा से उस ड्रेस को पहना और देखा कि कंपनी ने जो दावा किया वो सही है या नहीं. कंपनी ने जो बात बताई थी वो सच निकली. इसके बाद ऑबरी ने राहत की सांस ली.
फेसबुक पोस्ट लिखकर दी जानकारी
महिला ने खुद ही फेसबुक पोस्ट लिखकर घटना की जानकारी दी. पोस्ट में महिला ने बताया कि कंपनी ने ड्रेस को उल्टा कर पैक कर दिया था. इसी वजह से उसे लगा कि इस ड्रेस को उल्टा पहनना है. महिला ने कंपनी को उनकी समस्या दूर करने के लिए शुक्रिया कहा है.
ये भी पढ़ें :-