इंसानों के साथ ही जंगलों में रहने वाले जानवरों में भी भावनाएं होती हैं. वह अपने दल के साथी को लेकर काफी सहज होते हैं और उन्हें किसी खतरे में देखने पर वह उनकी मदद को सामने आते देखे जाते हैं. वहीं अगर उनके साथी काफी बड़ी मुश्किल में फंस गए हो तो वह अपने दल के साथी को बचाने के लिए बड़े से बड़ा खतरा उठाते देखे जा रहे हैं.


सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें शेरों के दल के हमला करने पर जंगली जानवर एक होकर अपने साथी को बचाते देखे गए हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें एक शेर के शिकारियों पर दूसरे शेर को हमला करते देखा जा रहा है. यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी की नींद उड़ाते देखा जा रहा है.






वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शिकारी शेर का शिकार करने के बाद उसके पास बैठे दिख रहे हैं. जिसमें से एक शिकारी उठकर किसी काम को करने लगता है. वहीं दूसरा शिकारी इस दौरान अपने आस-पास का ध्यान ना रखते हुए शेर के शरीर की जांच करने लगता है. इसी दौरान अपने दोस्त की मौत का बदला लेने की फिराक में पास में ही छुपा हुआ दूसरा शेर सामने आ जाता है, जिसे देख दोनों को भागते देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर सामने आए इस खौफनाक वीडियो को तेजी से पसंद किया जा रहा है. वहीं हर कोई इस वीडियो को देख कह रहा है कि जैसा कर्म करोगे, वैसा ही भोगने को मिलता है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. हजारों की संख्या में यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, आइडिया फेल होने पर जमीन पर गिरा धड़ाम


बर्फीली पहाड़ी पर ITBP के जवानों ने खेला कबड्डी, वीडियो देख हैरान हुए लोग