अमरूद बेचने वाले दद्दू का गाना सुनकर भूल जाओगे Kacha Badam सॉन्ग, यूजर्स बोले- सुपर से भी ऊपर
कच्चा बदाम गाना अभी लोगों की जुबान से उतरा नहीं कि अमरूद बेचने वाले दद्दू ने अमरूद सॉन्ग गाकर तहलका मचा दिया है. लोगों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है
![अमरूद बेचने वाले दद्दू का गाना सुनकर भूल जाओगे Kacha Badam सॉन्ग, यूजर्स बोले- सुपर से भी ऊपर After Kacha Badam Song listen this song of Daddu, who sells Guava अमरूद बेचने वाले दद्दू का गाना सुनकर भूल जाओगे Kacha Badam सॉन्ग, यूजर्स बोले- सुपर से भी ऊपर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/14e2c1c2af87c5351ed2eb710c00ec18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर का Kacha Badam गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने ने भुबन बड्याकर की जिंदगी ही बदलकर रख दी है. जिस भुबन बड्याकर को लोग अब तक मूंगफली बेचने वाले के तौर पर जानते थे आज उनकी पहचान एक सिंगर के तौर पर होती है. लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. उनके कच्चा बादाम गाने पर देश के ही नहीं विदेश के सेलेब्रिटी भी इंस्टाग्राम रील बना रहे हैं.
अमरूद बेचने वाले दद्दू का अमरूद सॉन्ग सुना क्या
कच्चा बदाम गाना अभी लोगों की जुबान से उतरा नहीं कि अमरूद बेचने वाले दद्दू ने अमरूद सॉन्ग गाकर तहलका मचा दिया है. कच्चा बादाम गाने की तर्ज पर बनाया गया अमरूद सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. अपने अमरूदों को बेचने के लिए दद्दू ने जिस सुरीली और दमदार आवाज में यह गाना गाया है उससे यही लगता है कि सोशल मीडिया पर अगला ट्रेंडिंग गाना यही होने वाला है. वीडियो में आप देखेंगे कि फेरी पर अमरूद बेच रहे दद्दू अपने अमरूदों की तारीफ में एक गाना गुनगुना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अमरूद सॉन्ग हुआ हिट
27 सेकेंड का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उनके इस गाने की तुलना कच्चा बादाम गाने से की जा रही है. यह वीडियो किस जगह का है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- चलो भाई अब इस पर रील बनाना शुरू कर दो. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा- भाई अब इसको मत फेमस कर देना. एक अन्य यूजर ने शानदार कमेंट कर लिखा- बहुत जल्द अब अमरूद वाले दद्दू के गाने पर लोग मुजरा करना शुरू कर देंगे.
यह भी पढ़ें:
पंडित जी ने की ऐसी मजेदार बात, ठहाके लगाकर हंसने लगी दुल्हन, कुछ नहीं बोल पाया दूल्हा
स्ट्रीट फूड वेंडर ने उड़ाए सभी के होश, उबले आलू के साथ चटनी डाल बना दिया गोलगप्पा शेक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)