Trending News In Hindi: स्वाद के शौकीनों के लिए पिज्जा हमेशा से ही खास रहा है. हर कोई अपनी बर्थडे पार्टी या फिर किसी ट्रीट पार्टी को एंजॉय करने के दौरान पिज्जा का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अब पिज्जा को कुल्हड़ के अंदर बनते और उसी में परोसते देखा जा रहा है.


अमुमन हम सभी ने इटैलियन डिश पिज्जा को उसके चिर-परिचित अंदाज में एक प्लेट पर चार से छह हिस्सों में बंटे टुकड़ों में देखा ही होगा. वहीं हमारे देश में जहां लगातार नॉर्मल फूड्स के साथ एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. उसमें अब पिज्जा का भी नाम शामिल हो गया है. एक स्ट्रीट फूड वेंडर को चाय पीने के मशहूर देसी कुल्हड़ के साथ पिज्जा का फ्यूजन करते देखा जा सकता है.



वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट फूड वेंडर अपने ग्राहकों को पिज्जा में स्वाद का अलग तड़का लगाने के लिए उसे कुल्हड़ में बनाता और सर्व कर रहा है. इसके लिए स्ट्रीट फूड वेंडर सबसे पहले पिज्जा बनाने के लिए पनीर के टुकड़े, शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज के छोटे-छोटे टुकड़ा करता है. जिसके बाद वह सभी को चिली सॉस और पिज्जा सॉस के साथ मिलाता है.


Watch: नहीं देखी होगी ऐसी दोस्ती, डिलीवरी बॉय के इस वीडियो ने पेश की मिसाल


कुल्हड़ पिज्जा बनाने के लिए शख्स सबसे पहले कुल्हड़ में ढेर सारी चीज डालता है. जिसके बाद उसमें सारे मिक्स को डालता है और फिर उसके ऊपर ढेर सारी चीज के साथ मोजेरेला चीज को भी डाल कर स्प्रेड कर देते हैं. वहीं इसे बनाने के लिए वह इसे ओवन में डाल कर पकाता है और अंत में कुल्हड़ के साथ ही इसे सर्व किया जाता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी साफी सराहना कर रहे हैं.



Watch: पापा की परी बन शादी में दुल्हन ने ली खास एंट्री, सपने के सच होने जैसा है वीडियो