अमेजन रेन फॉरेस्ट में एक महीने पहले 2 भाई खो गए थे. जिन्हें अब जिंदा ढूंढ निकाला गया है. दोनों भाई 18 फरवरी को चिड़िया का शिकार करने के लिए गए थे. जिसके बाद उनका पता नहीं चल सका था. बता दें कि ये घटना ब्राजील के मैनीकोर की है. ये दोनों भाई पामौर जनजाति के हैं. जिनमें एक की उम्र 8 साल तो दूसरे की उम्र 6 साल है.
बड़े भाई का नाम ग्लेसन कार्वाल्हो रिबेरो को दूसरे भाई का नाम ग्लेको कार्वाल्हो रिबेरो है. ये दोनों भाई 27 दिन तक लापता रहे. इसके बाद अमेजन रेन फॉरेस्ट में लकड़ी काट रहे एक शख्स की नजर इन दोनों भाइयों पर पड़ी. जिसके बाद उन दोनों भाइयों को बोट के जरिए लोकल टाउन ले जाया गया. पब्लिक सिक्योरिटी सेक्रेटेरिएट के मुताबिक उन्हें प्लेन की सहायता से राज्य की राजधानी मनौस में पहुंचाया गया.
इसके बाद दोनों भाइयों की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसके वे काफी दुबले पतले दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों की सुरक्षा के लिए मैनीकोर के डॉक्टरों को एक्सपर्ट ने कुछ गाइडलाइन भी दी हैं. बता दें कि इससे पहले लोकल फायर और पुलिस ने इस दोनों बच्चों की काफी तलाश की लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चल सका. हालांकि पामौर जनजाति के लोगों ने इनकी तलास जारी रखी. ब्राजील मीडिया की रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि एक शख्स बच्चों की जांच के दायरे में है. लेकिन आखिरी बात यही कही जा रही थी कि बच्चे खो गए हैं.
ये भी पढ़ें -
ब्रिटेन की रहने वाली लड़की को पता चला 36 सप्ताह की है प्रेग्नेंट, 14 साल की उम्र में बनीं मां