ये वीडियो देखने के बाद कभी नहीं पिएंगे आम का जूस, देखकर ही बढ़ जाएगा आपका शुगर
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, जिसे देखने के बाद आप भी कभी भी बाजार में मिलने वाले मैंगो जूस को पीना पसंद नहीं करेंगे.
Trending Video: कहते हैं शुगर ऐसी बीमारी है जो अगर किसी को लग जाए तो यह हजार बीमारियों को जन्म दे देती है. इंसान बीमारियों से बचने के लिए अलग अलग तरह के फल खाता है, उनमें से एक आम भी है. लेकिन कैसा हो कि कोई आपको यह बता दे कि आम का जूस पीने से आपको शुगर जैसी घातक बीमारी हो सकती है. यकीनन आप उसके बाद आम के जूस को हाथ भी नहीं लगाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, जिसे देखने के बाद आप भी कभी भी बाजार में मिलने वाले मैंगो जूस को पीना पसंद नहीं करेंगे.
आम का जूस बनने का तरीका देख घबरा जाएंगे आप
आम भारत में सबसे पसंदीदा फलों में से एक है, और लोग पूरे साल इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. जब इसका मौसम नहीं होता है, तो लोग अक्सर इसकी जगह आम का जूस पीते हैं. आजकल आकर्षक विज्ञापन के साथ बाजार में कई आम के जूस के डिब्बे मौजूद हैं. लोग बिना सोचे-समझे उनका सेवन कर लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये आम का जूस कैसे बनता है?
View this post on Instagram
आर्टिफिशियल कलर से लेकर कैमिकल तक डाल दिया
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि इस तरह के जूस का उत्पादन और पैकेजिंग कैसे की जाती है. क्लिप की शुरुआत में एक एक शख्स पीले रंग के एक बेटर में, लाल और नारंगी आर्टिफिशियल फूड कलर, बड़ी मात्रा में शुगर सिरप और अलग अलग केमिकल को एक बड़ी मिक्सिंग मशीन में डाल रहा होता है. फिर पूरे बेटर को प्लास्टिक की बाल्टियों का इस्तेमाल करके दूसरी मशीन में ट्रांसफर किया जाता है. अंत में, इसे प्लास्टिक के टेट्रा पैक में भर दिया जाता है और दुकानों तक ले जाने के लिए बड़े डिब्बों में पैक कर दिया जाता है वीडियो को इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया गया, “टेट्रा पैक मैंगो जूस.”
आम को छोड़कर सब डाला हुआ है
वीडियो को YOUR BROWN ASMR नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो तो लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आम को छोड़कर इस जूस में सब कुछ है. एक और यूजर ने लिखा...सीधा सीधा जहर पिला रहे हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आज से बाजार से जूस खरीदकर पीना बंद.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं 'लव एट फर्स्ट फ्लाइट'... प्लेन में सवार लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल