Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ हैरान कर देने के साथ ही दंग कर देने वाले वीडियो (Shocking Videos) और तस्वीरों की भरमार देखी जाती है. अक्सर ही हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है. जिन्हें देख अपनी आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में एक वीडियो हम सभी के सामने आया है, जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर धोखा हो रहा है.


अक्सर कहा जाता है कि सुनी सुनाई बातों से ज्यादा अपनी आंखों देखी चीजों पर ही यकीन करना चाहिए. ऐसे में अगर हमें हमारी आंखें ही धोखा देने लगे तो फिर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने वायरल हो रही एक वीडियो में एक सूखे पत्ते को अचानक से तितली में बदलते देख लिया.






हैरान कर देगा वायरल वीडियो





दरअसल सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो सामने आया है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. इस वीडियो को  Rainmaker1973 नाम के ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया है. वीडियो में जमीन पर पड़े एक सूखे पत्ते को देखा जा सकता है, लेकिन जैसे ही शख्स उसे उठा कर धूप में लाता है तो वह तितली में बदल जाता है और फिर से छांव में जाकर सूखा पत्ता बन बैठ जाता है.


सूखे पत्ते और तितली में हुए कंफ्यूज


फिलहाल इस वीडियो की सच्चाई कुछ अलग ही है. वीडियो में दिख रहा सूखा पत्ता असलीयत में एक तितली है, जो की ट्रॉपिकल एशिया में पाई जाती है. बताया जा रहा है कि यह खुद को दूसरे जंगली जीवों से बचाने के लिए सूखे पत्ते का रूप बनाने में माहिर होती है.


वीडियो हुआ वायरल


वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 50 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है और 8 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे रीट्वीट कर शेयर किया है. ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट कर कहा है कि उन्हें यह पहली नजर में एक सूखा हुआ पत्ता ही नजर आया था.


इसे भी पढ़ेंः
"मेरे सैंया सुपरस्टार" गाने पर दुल्हन ने किया लाजवाब डांस, Video देखकर देखते रह जाओगे 


Shocking Video: कटी पतंग की तरह हवा में गिरता दिखा प्लेन, करतब देख पायलट के कायल हुए यूजर्स