वायरल कपल की वीडियो देख लोग हैरान, बोले - 'घोड़ों को नहीं मिल रहा घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश'
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल नजर आ रहा है. बता दें कि यह वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड है. फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ देखने वाले इसे रियल समझ के खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आपको अक्सर कई तरह के कपल के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई देते रहते हैं. कुछ कपल को देखने के बाद आप कहते हैं मेड फॉर ईच अदर. तो वहीं कुछ कपल को देखकर आप एकदम भौचक्कें रह जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कपल को देखने के बाद हर कोई हैरान है. लोग इनकी केमिस्ट्री के खूब मजे ले रहे हैं.
वायरल कपल का वीडियो देख लोग हैरान
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल नजर आ रहा है. बता दें कि यह वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड है. फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ देखने वाले इसे रियल समझ लेते हैं. इस वीडियो में एक लड़की जाते हुए दिखाई देती है. उसके बाद वहां बैठे कुछ लड़के उस पर कमेंट करते हैं. 'आप इतने सुंदर लग रहे हो नजर न लग जाए एक काला टीका लगा लिय करो.' इतने में पीछे से एक लड़का आता है. और कहता है 'मैं हूं तो इनका काला टीका.' यह सुनने के बाद वहां बैठे लड़के हैरान रह जाते हैं. इस वीडियो को तमन्ना शर्मा नाम की इनफ्लुएंसर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट @tamanna3630 से शेयर किया है. वह आए दिन ऐसे ही वीडियो शेयर करती रहती हैं. तमन्ना शर्मा के इंस्टाग्राम पर 8.50 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है.
View this post on Instagram
लोग कमेंट करके ले रहे हैं मजे
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है यह वीडियो भले ही स्क्रिप्टेड हो. लेकिन लोग फिर भी इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'तू तो ग्रहण है कालिया.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'इतने छपरी कैसे ढूंढते हो यार.' तो वही एक और यूजर ने कमेंट किया ' हां भाई टीका ही हो सकता है तू यह तुम्हारे बस की नहीं है.' और भी वीडियो पर कई बहुत सारे यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है 'घोड़ों को नहीं मिल रहा घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश.'
यह भी पढ़ें: शख्स ने शादी के दौरान किये ऐसे वादे, देखने वालों की भर आईं आंखें, भावुक कर देगा यह वीडियो