Paytm IPO listing के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले- निवेशकों को लगा चूना!
Paytm IPO listing: Paytm IPO देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों ने यहां काफी निवेश किया था.
Paytm IPO listing: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm के शेयर्स आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गए हैं. इनके शेयरों की लिस्टिंग काफी निराशाजनक रही है. गुरुवार को BSE पर पेटीएम के शेयर 1955 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 1950 रुपये पर लिस्ट हुए. पेटीएम के शेयर्स लिस्टिंग के समय आईपीओ प्राइस से 13.61 फीसदी नीचे लिस्ट हुए हैं और इसका मार्केट कैप 1.20 लाख रुपये पर आया है.
बता दें कि Paytm IPO देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों ने यहां काफी निवेश किया था. बड़ी उम्मीद के साथ Paytm में पैसा लगाने वाले निवेशकों को आज एक शेयर पर 195 रुपये प्रति शेयर का घाटा हुआ है. वहीं इधर कंपनी ने लिस्ट जारी की और उधर उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
असन नाम के एक यूजर ने लिस्टिंग को लेकर एक मीम शेयर किया जिसमें RUN फिल्म के एक डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है. दरअसल उन्होंने एक मीम शेयर किए हैं जिसमें कहा गया है 'छोटी गंगा बोलकर नाले में कुदा दिया.'
Retailers Who Got Paytm IPO
— ASAN (@Atulsingh_asan) November 18, 2021
after PAYTM LISTING 👇#paytmlisting pic.twitter.com/HvnH0U00YP
ट्वीट पोटैटो नाम के एक यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा, "लिस्ट जारी करने के बाद पेटीएम निवेशक."
Investors after #paytmlisting … pic.twitter.com/jbfdgUDDhr
— Tweet Potato (@newshungree) November 18, 2021
वहीं यूजर धीरज जाधव ने पेटीएम की नई लिस्टिंग पर अक्षय कुमार की एक मीम शेयर करते हुए कहा, "जब आपको को लंबे समय के बाद IPO आवंटित किया जाए, लेकिन वह पेटीएम हो.
#paytmlisting
— Dheeraj Jadhav (@dhee_jadhav) November 18, 2021
When U get IPO allotted after a long time, but its Paytm.. pic.twitter.com/Hb7p9nWWdZ
सुमील कारिया मजाकिया अंदाज में लिखते हैं, "SEBI उन सभी को, जो आवंटन के बाद आईपीओ आवंटन नहीं मिलने की शिकायत कर रहे थे."
SEBI to everyone one who was complaining about not getting IPO allotment after alloting them #Paytm#paytmlisting pic.twitter.com/dSxrM7B7im
— SaumilKaria (@saumil_karia) November 18, 2021
अकबर ने हेरी फेरी फिल्म के एक पॉप्यूलर मीम को शेयर करते हुए लिखा," प्रोग्राम में थोड़ा चेंज करते हैं"
IPO is easy money..
— Akbar अकबर اکبر (@Being_Akbar) November 18, 2021
We should apply for every IPO for listen gains.#paytmlisting - pic.twitter.com/gKDysEaCz8
बाजार की चाल के साथ और गिर रहे हैं पेटीएम के शेयर्स
पेटीएम के शेयर्स जहां लिस्टिंग गेन देने में नाकामयाब रहे, वहीं बाजार की चाल के साथ इसके शेयर और भी गिरावट दिखा रहे हैं. इस समय 20 फीसदी की गिरावट के साथ पेटीएम के शेयर्स कारोबार कर रहे हैं और जैसा कि कल ही हमने आपको बताया था कि इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में तो ये पहले ही भारी गिरावट देखने को मिल रही थी.
ये भी पढ़ें: