Trending News: क्या आपने ब्लाइंड डेट के बारे में सुना है? साधारण भाषा में इसका मतलब होता है दो अजनबियों की मुलाकात. आम तौर पर ब्लाइंड डेट में एक लड़का-लड़की कुछ मिनटों या कुछ घंटों के लिए एक दूसरे से मिलते हैं, लेकिन चीन में अचानक लगे लॉकडाउन के कारण ब्लाइंड डेट पर गई लड़की को अजनबी लड़के के साथ एक, दो नहीं बल्कि पूरे चार दिन बिताने पड़े. यह दुनिया की अब तक की सबसे लंबी ब्लाइंड डेट हो सकती है.


लॉकडाउन के कारण अजनबी के संग बिताने पड़े 4 दिन


दरअसल हुआ ये कि चीन में कोरोना के कारण अचानक लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई. अब चूंकि महिला अजनबी लड़के के घर ब्लाइंड डेट पर आई हुई थी, इसलिए वह वहीं फंसी रह गई. इस महिला की पहचान वान्ग के रूप में हुई है और इसने ब्लाइंड डेट का अपना खराब अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वांग ने कहा कि वह हाल ही में नए साल से पहले एक सप्ताह की यात्रा के लिए ग्वांझू से झेंग्झौ वापस आई थी. इस यात्रा का उद्देश्य एक बेहतर जीवनसाथी की तलाश करना था. जैसे ही में वह झेंग्झौ पहुंची, तुरंत लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई और अब मेरा वापस जाना मुश्किल था.


यह उसकी पांचवीं डेट थी. 30 वर्षीय उस महिला ने कहा कि मैं अब बूढ़ी होती जा रही हूं। मेरे परिवार ने मेरे लिए 10 लड़के ढूंढ़े थे...और में 5वीं डेट पर थी. वह लड़का मुझे अपने घर ले गया और उसने मुझे अपना खाना बनाने का हुनर दिखाया और डिनर पर भी इनवाइट किया. वह खाना बनाने में अच्छा था. जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया. कोरोना वायरस के केसों के बढ़ने के कारण अचानक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. इसके बाद में 4 दिन तक उसके घर पर फंसी रही.


यह भी पढ़ें: Watch: सर्दियों में घूमने की है प्लानिंग तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल न भूलें, भारतीय रेलवे ने शेयर किया वीडियो


वांग ने कहा लड़के में सिर्फ एक ही बुराई थी कि वह पुतले के समान शांत रहा


वांग ने बताया कि चार दिन उसके घर फंसे रहने का अनुभव इतना भी बुरा नहीं था, क्योंकि वह हर दिन उनके लिए खाना बनाता था, लेकिन एक बात जो सबसे बुरी हुई वह ये कि वह लड़का पुतले के समान एकदम चुप रहता था. वह बहुत औसत दर्जे का खाना बनाता है, लेकिन फिर भी वह इस काम को करते रहना चाहता है जोकि मुझे लगता है कि एक अच्छी बात है.


यह भी पढ़ें: Trending: विवाहेतर संबंध बनाने के लिए महिला को सरेआम लगाए गए 100 कोड़े, लड़के को भी मिली सजा