Agra ATM Viral Video: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा जिले से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप एक युवक को एटीएम तोड़कर चोरी (ATM Breaking Video) करते हुए देख सकते हैं. युवक अभी एटीएम से चोरी करने का प्रयास ही कर रहा होता है कि तभी वहां पुलिस पहुंच जाती है और उसे रंगेहाथ पकड़ लेती है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 


चलिए अब आपको इस वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, संजय प्लेस स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एटीएम को शुक्रवार रात को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान बैंक के कंट्रोल रूम को पता चला गया और प्रबंधन द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई.






सरिये से तोड़ रहा था एटीएम


आपको जानकर हैरानी होगी कि ये घटना रात के करीबन 2.30 बजे की है. उस दौरान भी पुलिस ने तत्परता और मुस्तैदी दिखाई. आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एटीएम में एक युवक लोहे के सरिये से मशीन को तोड़ने की कोशिश करता है. इसी दौरान वहां पुलिस (Agra Police) पहुंच जाती है और पुलिस के जवान ने चोर को रंगहाथों पकड़ लिया.


चोर को भेजा गया जेल


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक से सूचना थाना पुलिस को दी गई. इस पर सिपाही शुभम एटीएम पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि आरोपी का नाम रवि कुमार है. वह जीवनी मंडी का रहने वाला है. उसके खिलाफ चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें- Anand Mahindra ने शेयर किया 'ट्री टनल' का वीडियो, नितिन गडकरी से पूछा- क्या हम ये बना सकते हैं?


ये भी पढ़ें- Viral Video: शख्स ने Treadmill पर किया गजब का डांस, यूजर्स बोले- ये है प्योर टैलेंट